शारदा अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, नर्सिंग स्टाफ को किया गया सम्मानित
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (14 मई 2025): नॉलेज पार्क स्थित शारदा केयर हेल्थ सिटी व शारदा अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ को उनके सेवा-भाव, समर्पण और उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नर्सों को निष्ठा की शपथ दिलाई गई और उनके समर्पण को चिह्नित करते हुए केक काटा गया।
हर वर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस विश्वभर में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है, जिन्हें आधुनिक नर्सिंग की जननी माना जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नर्सिंग प्रोफेशन में कार्यरत लोगों के अमूल्य योगदान को पहचान देना और उन्हें प्रेरित करना है। इस वर्ष की थीम “हमारी नर्स, हमारा भविष्य – नर्सों की देखभाल से मजबूत होती है अर्थव्यवस्था” रही, जो नर्सों के स्वास्थ्य, कल्याण और उनकी भूमिका को रेखांकित करती है।
शारदा विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर प्रो. वाई.के. गुप्ता ने इस मौके पर कहा, जैसे डॉक्टर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के अभिन्न अंग हैं, वैसे ही नर्सें भी उस व्यवस्था की रीढ़ हैं। वे मरीजों की देखभाल ही नहीं करतीं, बल्कि डॉक्टर और मरीजों के बीच सेतु का कार्य करती हैं। नर्सें उपचार के दौरान न केवल चिकित्सकीय सहायता देती हैं, बल्कि मरीजों की भावनात्मक और मानसिक स्थिति का भी ध्यान रखती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि नर्सिंग एक ऐसा पेशा है जिसमें सेवा, करुणा और धैर्य की आवश्यकता होती है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस एक ऐसा मंच है जहां समाज इस सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों के योगदान को सम्मानित करता है और नई पीढ़ी को भी इस क्षेत्र की ओर आकर्षित करने का प्रयास करता है।
इस अवसर पर शारदा अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राममूर्ति शर्मा ने बताया कि इस वर्ष का फोकस नर्सों के स्वास्थ्य और भलाई पर है। उन्होंने कहा कि एक सशक्त और स्वस्थ नर्सिंग स्टाफ किसी भी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की मजबूती की कुंजी है। उन्होंने नर्सिंग की महान प्रतीक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यों से पूरी दुनिया में नर्सिंग के मायनों को बदल कर रख दिया।
डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि नर्सें केवल मरीजों की देखभाल ही नहीं करतीं, बल्कि उनके दैनिक जीवन से जुड़ी आदतों, पोषण और जीवनशैली पर भी मार्गदर्शन प्रदान करती हैं, जिससे मरीज स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हो सकें।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग स्टाफ को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, स्टाफ सदस्य एवं नर्सिंग छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस प्रकार शारदा अस्पताल ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को सेवा, समर्पण और सम्मान के भाव के साथ मनाया और नर्सिंग प्रोफेशन की गरिमा को एक बार फिर नई ऊंचाई प्रदान की।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।