मां की ममता और मेहनत ने विशेष पुत्र दिव्यांश को बना दिया सुपरस्टार गायक

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (12 मई, 2025):

“तू कितनी अच्ची है, तू कितनी भोली है, प्यारी प्यारी है…
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ ।”

राजा और रंक फ़िल्म का गाना माँ की ममता को बड़े ही भावुक भाव से दर्शाता है ।

मातृत्व सिर्फ जन्म देने तक सीमित नहीं होता, वह प्यार , परित्याग , संघर्ष , समर्पण , मेहनत और संकल्प का दूसरा नाम है। मातृ दिवस के खास मौके पर टेन न्यूज़ नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली ने ऐसी ही एक प्रेरणादायी मां श्वेता प्रसाद से संवाद किया, जिनकी ममता ने उनके विशेष सुपुत्र को सितारा बना दिया है ।

कई बार परिवार का एक सदस्य मानसिक या शारीरिक रूप से बीमार होता है, तो उसकी देखभाल पूरे परिवार के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है, उनको झेलना बड़ा कठिन होता है । लेकिन अगर परिवार का एक सदस्य चैलेंजिंग सदस्य से मन से जुड़ा है तो इसे चुनौती मानकर एक नई सकारात्मक दिशा उस सदस्य को देता है और असंभव को संभव बना देता है , श्वेता प्रसाद ने यही कर दिखाया है । वाकई आप एक आदर्श , अनोखी , प्यारी और न्यारी माँ है ।

श्वेता के 19 वर्षीय बेटा दिव्यांश ऑटिजम से ग्रसित है , इसका मस्तिष्क केवल 50% ही कार्य करता है। चिकित्सकों ने सीमित क्षमताओं की भविष्यवाणी की थी, लेकिन मां के प्रेम, समर्पण , त्याग , जुनून मेहनत और विश्वास ने इन सीमाओं को पीछे छोड़ दिया। दिव्यांश आज राष्ट्रीय स्तर पर एक बेहतरीन सिंगर बन चुका है, जिसकी आवाज सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

श्वेता प्रसाद कहती है कि हालांकि दिव्यांश का मानसिक विकास आज भी एक तीन साल के बच्चे जैसा है, लेकिन जब वह गाता है, तो उसकी आवाज में ऐसा परिपक्वता और भावना होती है जैसे कोई 35 वर्षीय अनुभवी गायक हो। दिव्यांश को विशेष रूप से किशोर कुमार, अरिजीत सिंह और कैलाश खेर के गाने पसंद हैं, और वह उन्हें सुर और भावों के साथ बखूबी निभाता है। आश्चर्य की बात यह है कि दिव्यांश को 200 से अधिक गीतों के बोल याद हैं। श्वेता आगे कहती हैं, “मुझे पूरा भरोसा है कि मेरा बेटा एक दिन देश का मशहूर गायक बनेगा।”

गजानन माली ने बातचीत का समापन इम्तिहान फ़िल्म का किशोर कुमार द्वारा गाया प्रेरणादायक गीत की पंक्तियों से किया।

रुक जाना नहीं तू कहीं हार के
काँटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के ओ राही, ओ राही…

श्वेता प्रसाद का संघर्ष और विश्वास उन तमाम माताओं के लिए प्रेरणा है जो विशेष बच्चों के सपनों को हकीकत में बदलने का जज़्बा रखती हैं।

यह प्रेरणादायक कहानी नवरत्न फाउंडेशनस नोएडा द्वारा आयोजित ‘समर्पण 2025’ कार्यक्रम के दौरान सामने आई, जहां दिव्यांश को उसके असाधारण टैलेंट के लिए विशेष सम्मान से नवाज़ा गया। यह सम्मान सिर्फ दिव्यांश के लिए नहीं, बल्कि हर उस मां के लिए था, जो अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हर चुनौती से हसते हसते, जीवन के हर चुनौती लड़ने को तैयार हैं। ऐसी सभी मांओ को टेन न्यूज नेटवर्क का सलाम


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।