पंजाब शराब कांड पर बोले मनजिंदर सिंह सिरसा, केजरीवाल-सिसोदिया पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 मई 2025): पंजाब में ज़हरीली शराब से हुई 16 लोगों की मौत के मामले ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे एक सुनियोजित अपराध करार देते हुए कहा कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी सरकार की सरपरस्ती में फलते-फूलते शराब माफिया का सीधा नतीजा है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कैसे ज़हरीली शराब की इतनी बड़ी खेप खुलेआम बिकती रही और प्रशासन आंख मूंदे बैठा रहा? सिरसा ने इसे सरकार की आपराधिक लापरवाही बताया।
सिरसा ने कहा कि ठीक दिल्ली की तरह ही, पंजाब में भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की जोड़ी ने शराब नीति के नाम पर मुनाफाखोरी और भ्रष्टाचार का गंदा खेल खेला है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की शराब नीति ने माफियाओं को खुली छूट दी है, जिसका खामियाज़ा अब पंजाब की मासूम जनता को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता की लालच में डूबी सरकार ने लोगों की जान की कीमत पर मुनाफा कमाने का रास्ता अपनाया।
बीजेपी नेता ने मांग की है कि पंजाब को दिल्ली से रिमोट से चलाने वाले अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर हत्या का मुक़दमा दर्ज किया जाए। सिरसा का कहना है कि जब तक इन नेताओं को सजा नहीं मिलेगी, तब तक पंजाब में शराब माफिया की जड़ें और गहरी होती जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर किन कारणों से प्रदेश में ज़हरीली शराब का धंधा इस कदर बेलगाम हो गया है, और इसके पीछे कौन लोग राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।