नोएडा में “समर्पण-2025”: नवरत्न फाउंडेशंस का 23वां वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (11 मई 2025): समाज सेवा को जीवन का संकल्प और परमार्थ को संस्था की पहचान बनाने वाले संगठनों की सूची में नवरत्न फाउंडेशंस एक उज्ज्वल उदाहरण है। यह संस्था हर वर्ष “समर्पण” नामक भव्य आयोजन के माध्यम से उन नायकों को मंच देती है, जिनकी सेवा और समर्पण की कहानियाँ अक्सर सुर्खियों से दूर रह जाती हैं। इसी क्रम में आज, 11 मई 2025 (रविवार) को, संस्था अपना 23वां नवरत्न वार्षिक उत्सव एवं नवरत्न सम्मान समारोह “समर्पण-2025” बड़े ही गौरव और गरिमा के साथ आयोजित करने जा रही है। यह आयोजन सायं 5:30 बजे, NEA भवन, B-110A, सेक्टर-6, नोएडा में संपन्न होगा।

यह समारोह मात्र एक सम्मान कार्यक्रम नहीं है, बल्कि उन करुणामयी आत्माओं को समर्पित एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपने जीवन को समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। ऐसे शिक्षक, चिकित्सक, समाजसेवी, स्वच्छता प्रहरी, या फिर गाँव की किसी अनपढ़ माँ की तरह साधारण परंतु प्रेरणादायी लोग, जिनका मंच भले ही छोटा रहा हो, लेकिन कर्म उन्हें ऊँचाइयों पर ले गए।

“समर्पण-2025″ की शाम को और भी विशेष बनाएंगे ज़ी टीवी सारेगामापा लिटिल चैंप्स और राइजिंग स्टार फेम गायक दिवाकर शर्मा, जो दिल्ली-एनसीआर के नवांकुर गायकों के साथ मिलकर एक भावपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। यह संध्या न केवल प्रेरणा से भरपूर होगी, बल्कि सुरों और संवेदना की बयार से आत्मा को भी छू लेगी।

नवरत्न फाउंडेशंस के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने इस आयोजन की जानकारी साझा करते हुए कहा, “समर्पण सिर्फ एक शब्द नहीं, एक जीवंत भावना है वह भावना जो किसी की पीड़ा को अपनी मान बैठती है।” उन्होंने यह भी बताया कि यह उत्सव उन सभी आत्मीयजनों को समर्पित है जिन्होंने अपने हिस्से की रोशनी समाज के अंधेरे कोनों में बाँट दी। डॉ. श्रीवास्तव ने समस्त सेवा-प्रेमियों, युवाओं और जागरूक नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस प्रेरणामयी संध्या में सहभागी बनें और समाज निर्माण की इस यात्रा में अपनी ऊर्जा का योगदान दें।

जो लोग इस आयोजन में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं हो सकते, वे इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब पर देख सकते हैं। लाइव देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
LIVE: https://www.youtube.com/live/vgkXR7pA-Ik

अधिक जानकारी एवं संपर्क के लिए नवरत्न परिवार द्वारा मोबाइल नंबर 9818700814, 9811737169 जारी किए गए हैं।

यह आयोजन एक बार फिर साबित करेगा कि नायक वही नहीं होते जो इतिहास में दर्ज होते हैं, बल्कि वे भी होते हैं जो समाज की चुप्पियों में उजाला भरते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।