भीड़भाड़ वाले बाजारों में मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (11 मई 2025): थाना फेस-2 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए NCR क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों, सब्जी और फल की मण्डियों तथा साप्ताहिक बाजारों में मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश भाटी और रोहित भाटी के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने निम्मीविहार पुस्ता के पास से दबोचा, जहां वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से की गई। आरोपी योजनाबद्ध तरीके से नियमित रूप से लगने वाली मण्डियों और साप्ताहिक बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल फोन चोरी करते थे। वे बाजार में आने वाले ग्राहकों पर नजर रखते थे और जैसे ही उन्हें ध्यान भटकता दिखाई देता, वे पल भर में मोबाइल फोन उड़ाकर मौके से फरार हो जाते थे।

आरोपी पुलिस से बचने के लिए केवल व्हाट्सएप कॉल का ही इस्तेमाल करते थे ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके। उनके पास कोई निश्चित ग्राहक नहीं होता था; वे जिस भी व्यक्ति से अच्छे दाम मिलते, उसी को चोरी किया हुआ मोबाइल बेच देते थे। पकड़े जाने के डर से आरोपी अपने पास अवैध हथियार भी रखते थे।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार चोरी के मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कंपनियों के), एक काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP37R9208), रोहित भाटी के पास से एक अवैध कारतूस और आकाश भाटी के पास से एक अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस ने सभी बरामद सामान को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी पहले किन-किन स्थानों पर वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और इनके अन्य साथी कौन-कौन हो सकते हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में बाजारों में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।