नोएडा पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14 दिसंबर, 2024): नोएडा के फेस-2 थाना पुलिस ने हनीट्रैप के जरिए लोगों से पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने गैंग के मुखिया सहित तीन पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 70,000 रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन और एक क्रेटा कार बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने गूगल पर “रियल मीट गर्ल्स” सर्च किया और एक वेबसाइट पर अपना नंबर डाला। इसके बाद उसे कुछ लड़कियों की तस्वीरें और कॉल आने लगी। आरोपी महिलाओं ने एक पार्क में पीड़ित को मिलने बुलाया। वहां दो लड़कियां और दो पुरुष पहुंचे और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 2.40 लाख रुपये वसूल लिए।

पैसे देने के बावजूद आरोपियों ने बार-बार फोन कर और रकम की मांग शुरू कर दी। परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छापेमारी कर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में गैंग का मास्टरमाइंड लालू यादव और उसकी साथी अंजलि बैंसला शामिल हैं। ये दोनों लिव-इन में रहते हैं और अब तक करीब दो दर्जन लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। गिरोह ने 25-30 लाख रुपये की उगाही की है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।