पालम गांव में सीएम रेखा गुप्ता ने किया दिल्ली के सबसे कॉम्पैक्ट ग्रिड स्टेशन का उद्घाटन
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (6 मई 2025): दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के पालम गांव में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) द्वारा निर्मित अत्याधुनिक 66/11 केवी जीआईएस ग्रिड सब-स्टेशन का उद्घाटन किया। यह ग्रिड स्टेशन राजधानी में बिजली आपूर्ति की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे पालम, द्वारका, महावीर एन्क्लेव जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों के एक लाख से अधिक नागरिकों को निर्बाध और गुणवत्ता युक्त बिजली आपूर्ति मिलेगी। उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद भी मंच पर मौजूद रहे। सीएम गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि यह ग्रिड केवल एक तकनीकी संरचना नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों के लिए एक सशक्त, सुरक्षित और स्मार्ट भविष्य की नींव है। उन्होंने बताया कि यह NCR का सबसे कॉम्पैक्ट, पूर्णतः स्वचालित और SCADA-नियंत्रित विद्युत उप-केंद्र है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” और “स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर” के विजन से प्रेरित है।
यह ग्रिड स्टेशन 1170 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित Ground+2 संरचना वाला आधुनिक केंद्र है, जिसकी 63 MVA क्षमता न केवल वर्तमान मांग बल्कि आने वाले वर्षों की बिजली आवश्यकताओं को भी पूरा करने में सक्षम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी की बढ़ती आबादी और शहरी विस्तार को देखते हुए ऐसी स्मार्ट बिजली परियोजनाएं समय की जरूरत बन चुकी हैं। सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी बताया कि दिल्ली सरकार पूरी गंभीरता से राजधानी में 24×7 निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों को अपना रही है। यह जीआईएस ग्रिड स्टेशन न केवल बिजली के नुकसान को कम करेगा बल्कि वोल्टेज स्थिरता और सिस्टम की सुरक्षा को भी बेहतर बनाएगा।
सीएम गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी इस अवसर की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “यह ग्रिड पालम, द्वारका और महावीर एन्क्लेव सहित कई रिहायशी व संस्थागत इलाकों की जरूरतों को पूरा करेगा और यह दिल्लीवासियों के उज्जवल भविष्य की नींव है।” वहीं मंत्री आशीष सूद ने बताया कि यह परियोजना बीआरपीएल और दिल्ली सरकार की साझेदारी से तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इस ग्रिड के जरिए न केवल बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता सुधरेगी बल्कि तकनीकी गड़बड़ियों और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं में भी बड़ी राहत मिलेगी।
बीआरपीएल के अधिकारियों के मुताबिक, यह ग्रिड पर्यावरण अनुकूल और शहरी परिदृश्य के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है। यह दिल्ली में बिजली वितरण के लिए एक मॉडल यूनिट के रूप में काम करेगा और अन्य क्षेत्रों में भी इसी तर्ज पर ग्रिड तैयार किए जाएंगे। स्थानीय निवासियों ने इस परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि पहले जहां बार-बार बिजली जाने की समस्या थी, अब इस ग्रिड के शुरू होने से स्थायी समाधान मिलने की उम्मीद है। समारोह के दौरान सीएम और मंत्री दोनों ने तकनीकी टीम को बधाई दी और नागरिकों से अपील की कि वे बिजली का उपयोग जिम्मेदारी से करें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।