देशभर में मॉक ड्रिल से पहले अलर्ट! ऐसे करें अपने Android और iPhone पर इमरजेंसी अलर्ट ऑन
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (6 मई 2025): भारत सरकार ने 7 मई को पूरे देश में एक बड़े सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करना है। इस अभ्यास में ब्लैकआउट सिमुलेशन, हवाई हमले के सायरन, पब्लिक सेफ्टी सेशंस और इवैक्यूएशन ड्रिल्स शामिल होंगी। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आपके स्मार्टफोन में इमरजेंसी अलर्ट ऑन हों, ताकि किसी भी आपात स्थिति की सूचना आपको तुरंत मिल सके।
सरकार द्वारा भेजे जाने वाले ये इमरजेंसी अलर्ट भूकंप, बाढ़, आतंकवादी हमले, या गुमशुदा व्यक्ति जैसी बड़ी घटनाओं के समय जारी किए जाते हैं। खास बात यह है कि ये अलर्ट एक विशेष सरकारी नेटवर्क के जरिए भेजे जाते हैं, जो भारी मोबाइल ट्रैफिक के बावजूद भी आपकी स्क्रीन तक पहुंच जाते हैं।
Android पर ऐसे करें इमरजेंसी अलर्ट ऑन:
1. सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं।
2. वहां से Safety and Emergency या Security & Location विकल्प पर टैप करें।
3. इसके बाद Wireless Emergency Alerts विकल्प को चुनें।
4. अब यहां दिखाई दे रहे सभी विकल्पों को ऑन कर लें:
Extreme Threats
Severe Threats
Public Safety Messages
5. अगर आपके फोन में ये विकल्प न दिखे, तो सेटिंग्स में ऊपर जाकर “Wireless Emergency Alerts” सर्च करें।
iPhone पर इमरजेंसी अलर्ट ऐसे चेक करें:
1. iPhone की Settings खोलें।
2. वहां से Notifications सेक्शन पर टैप करें।
3. नीचे स्क्रॉल करें और Government Alerts तक जाएं।
4. यहां Emergency Alerts और Public Safety Alerts को ऑन रखें।
5. आमतौर पर ये डिफॉल्ट रूप से ऑन होते हैं, लेकिन एक बार चेक करना फायदेमंद रहेगा।
डिजिटल सतर्कता से बढ़ेगी आपकी सुरक्षा
सरकारी एजेंसियों ने मॉक ड्रिल के दौरान आम लोगों को पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। खासकर शहरी और संवेदनशील इलाकों में रहने वाले नागरिकों को अलर्ट सिस्टम से जुड़ने की आवश्यकता है, ताकि किसी भी इमरजेंसी में पहले सूचना मिल सके और जान-माल की हानि से बचा जा सके। आपका फोन आपकी ढाल बन सकता है, बशर्ते आप तैयार हों। इसलिए मॉक ड्रिल से पहले आज ही इमरजेंसी अलर्ट ऑन कर लें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।