फर्जी IB अफसर बन रची ठगी की स्क्रिप्ट, तीन यात्री लूटे

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 मई 2025): देश की राजधानी दिल्ली में जालसाजों ने एक बार फिर अपनी शातिराना चाल से यात्रियों को ठगी का शिकार बना डाला। इस बार बहाना बनाया गया भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण हालात का। आरोपी खुद को खुफिया एजेंसी यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अफसर बताकर जांच के नाम पर तीन यात्रियों को पहले डराया, फिर उन्हें एक ऑफिस में ले जाकर करीब सात हजार रुपये लूट लिए। मामला कश्मीरी गेट इलाके का है, जहां घटना के बाद पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और कई बार यात्रियों को अपना शिकार बना चुके हैं।

घटना रविवार की है, जब स्वरूप नगर निवासी मंजय कुमार अपने दो दोस्तों सुबोध और संजीत के साथ आनंद विहार रेलवे स्टेशन जा रहे थे। मंजय मूलतः बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं और गांव में एक दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे। कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास जैसे ही उनकी ऑटो पहुंची, तभी तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। खुद को आईबी अफसर बताकर उन्होंने कहा कि भारत-पाक तनाव के चलते राजधानी में हाई अलर्ट है और हर यात्री की सघन जांच की जा रही है। इसी बहाने तीनों ने यात्रियों को ऑटो से उतारा और ऑटो चालक को वहां से भगा दिया।

इसके बाद आरोपी तीनों यात्रियों को पास के एक टूर एंड ट्रेवल्स ऑफिस में ले गए, जहां उन्होंने “जांच” के बहाने उनकी जेबों की तलाशी ली और पास में मौजूद करीब सात हजार रुपये छीन लिए। जब यात्रियों ने विरोध किया तो उन्हें बुरी तरह पीटा गया और डराने-धमकाने लगे कि अगर किसी से कुछ कहा या पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा। पीड़ितों को वहां से जाने को कह दिया गया और पुलिस की शिकायत पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई।

हालांकि, ठगी का शिकार बनने के बाद मंजय कुमार ने साहस दिखाते हुए तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मामला कश्मीरी गेट थाने को सौंपा गया, जहां एसआई मनीष त्यागी ने जांच शुरू की। शिकायत और सुरागों के आधार पर पुलिस ने टूर एंड ट्रेवल्स के उस दफ्तर पर छापा मारा, जहां से वारदात को अंजाम दिया गया था। वहां से तीनों आरोपी – शोभित, करीम और अकरम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि वे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को अक्सर निशाना बनाते थे। वे खुद को कभी पुलिस तो कभी IB अफसर बताकर यात्रियों को डराते और लूटपाट करते थे।

पुलिस ने लूटी गई रकम को बरामद कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस गैंग से जुड़े और लोग भी तो राजधानी में सक्रिय नहीं हैं। साथ ही अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी संदिग्ध जांच या धमकी के मामले में तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।