इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैम्पियनशिप का फाइनल 5 जून को ग्रेटर नोएडा में होगा
ग्रेटर नोएडा 5 मई इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैम्पियनशिप (ILC) का फाइनल मुकाबला 5 जून, 2025 को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में दुनिया भर से दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
भारत के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व ओपनर शिखर धवन, और पूर्व तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार भारतीय वॉरियर्स टीम की ओर से इस टूर्नामेंट में मैदान पर उतरेंगे। छह महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करती छह टीमों वाला यह चैम्पियनशिप Sony Sports Network पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
बाकी पांच टीमें हैं — अफ्रीकन लायंस, ट्रांस टाइटंस (ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड), यूरो ग्लैडिएटर्स, अमेरिकन स्ट्राइकर्स, और एशियन अवेंजर्स। ये सभी छह टीमें छह वैश्विक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
यह चैम्पियनशिप 27 मई से शुरू होगी और सभी मुकाबले ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 5 जून 2025 को होगा।
आगामी इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैम्पियनशिप (ILC) के बारे में बात करते हुए, इसके संस्थापक प्रदीप सांगवान ने कहा, “हम दुनिया भर के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट खिलाड़ियों को एक मंच पर लाकर बेहद उत्साहित हैं। हम इन लीजेंड्स की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और दर्शकों को एक वर्ल्ड-क्लास क्रिकेटिंग अनुभव देने का वादा करते हैं।”
6 महाद्वीप, 6 टीमें और 18 ज़बरदस्त मुकाबलों के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैम्पियनशिप क्रिकेट के दायरे को एक नई परिभाषा देने जा रही है। इस लीग का आयोजन MVP Quest Private Limited द्वारा किया जा रहा है और संचालन 100 Sports के ज़रिए किया जा रहा है।
तो जुड़िए इस ऐतिहासिक सफर से 27 मई से, जब लीजेंड्स एक बार फिर क्रिकेट के गौरव के लिए मैदान में उतरेंगे — ग्रेटर नोएडा में!
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।