पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध का कैट ने किया जोरदार स्वागत, कहा- “राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि”
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (04 मई, 2025): पाकिस्तान से वस्तुओं के आयात और परिवहन पर भारत सरकार द्वारा लगाई गई रोक का कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री व चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इस निर्णय को “सशक्त और स्पष्ट संदेश” करार देते हुए कहा कि शत्रुतापूर्ण पड़ोसी के साथ आर्थिक संबंध अस्वीकार्य हैं।
खंडेलवाल ने कहा कि यह कदम न केवल भारत की सुरक्षा प्राथमिकताओं के अनुरूप है, बल्कि देश के व्यापारियों और नागरिकों की भावनाओं को भी सम्मान देता है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया ने देश के व्यापारियों से अपील की कि वे इस नीति का पूर्ण समर्थन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पाकिस्तानी वस्तु प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से भारतीय बाजार में प्रवेश न कर पाए।
कैट नेताओं ने घरेलू निर्माताओं और उद्यमियों से भी आह्वान किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा दें और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।