रंजन तोमर और प्रिंस शर्मा को मिला संयुक्त राष्ट्र करमवीर चक्र सम्मान

टेन न्यूज नेटवर्क

नॉएडा (27/11/2024):  शहर के दो युवा समाजसेवियों ने सूबे का नाम अंत्तराष्ट्रीय मंच पर रोशन करने का काम किया , गौरतलब है कि रेक्स करमवीर चक्र सम्मान के रूप में भिन्न देशों के बड़े समाजसेवियों का जमावड़ा नॉएडा स्थित श्रीराम मिलेनियम स्कूल में लगा हुआ था , जिसमें दो दिन के कार्यक्रम के दौरान पूरे देश में बदलाव करने वाले चेहरों ने अपनी अपनी बातें वहां उपस्थित जनसमूह के सामने रखी , इनकी कहानियां प्रेरणादायी और अनुकरणीय थी। कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हुए। करमवीर सम्मान के नाम से प्रेरित होकर अमिताभ बच्चन के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में करमवीर नामक विशेष एपिसोड दिखाया जाता है।

नॉएडा के समाजसेवी एवं नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर को करमवीर रजत सम्मान प्राप्त हुआ जबकि चैलेंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा को करमवीर कांस्य सम्मान प्रदान किया गया।

संवादाताओं से बात करते हुए नॉएडा के युवा चेहरों ने बताया की वह अलग अलग भी और आवश्यकता पड़ने पर मिलकर भी समाज की सेवा करते रहेंगे, एक्टिव एनजीओ नामक एक समूह के रूप में भी यह युवा काम कर रहे हैं जिसमें 110 सामाजिक संगठन इनके साथ जुड़े हुए हैं। दोनों ने यह सम्मान देश के नाम समर्पित किया।

स्वीडन , श्रीलंका, नेपाल आदि देशों से विदेशी मेहमान भी इस दौरान उपस्थित रहे , जिन्होंने स्वयं भी भारत में समाजसेवा कर देश के उत्थान में बड़ा योगदान दिया। । यह सम्मान स्वीडन की राजकुमारी फ्रैंकोइस स्ट्रोज़ा के हाथों मिला जो स्वयं भी दक्षिण भारत लगातार जाती रहती हैं और गरीब बच्चों को मूलभूत सुविधाएं देने में सरकार की मदद करती हैं।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।