नाले में गंदगी और सड़क पर अव्यवस्था को लेकर नोएडा प्राधिकरण सख्त, तीन कंपनियों पर लगाया जुर्माना

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (1 मई 2025): शहर में सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत का जायजा लेने पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने नालों की सफाई में लापरवाही और सड़क पर गंदगी पाए जाने पर संबंधित एजेंसियों पर कुल 4.5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका।

संजय खत्री के साथ इस निरीक्षण में जीएम जनस्वास्थ्य एसपी सिंह, परियोजना अभियंता जनस्वास्थ्य और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़क की स्थिति खराब है और फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज जैसे कार्य अधूरे हैं। अधिकारियों को इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

फ्लोटिंग मटेरियल पर 50 हजार का जुर्माना

भंगेल क्षेत्र में सुपर सकर मशीन से नाले की सफाई की जा रही थी, जिसे सात दिन में पूरा करने का निर्देश दिया गया। लेकिन कई स्थानों पर नाले में फ्लोटिंग मटेरियल तैरता पाया गया, जिसे नियमित रूप से नहीं हटाया जा रहा था। इस लापरवाही के चलते अम्रित कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

डोर-टू-डोर कलेक्शन पर जोर

सलारपुर और भंगेल क्षेत्र में डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन की स्थिति भी संतोषजनक नहीं मिली। खत्री ने निर्देश दिया कि इन क्षेत्रों में कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए। सभी वेंडरों को अपने प्रतिष्ठानों में दोहरे डस्टबिन रखने और कूड़ा सिर्फ कूड़ा गाड़ी को देने के निर्देश भी दिए गए।

अतिक्रमण और मैकेनिकल स्वीपिंग में अनियमितता

भंगेल और सलारपुर की सड़कों पर अतिक्रमण पाया गया, जिसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा डीएससी मार्ग पर मैकेनिकल स्वीपिंग का कार्य मानकों के अनुरूप नहीं मिला। इस लापरवाही के कारण न्यू मॉडर्न इंटरप्राइसेज पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

कुल जुर्माना 4.5 लाख रुपये

साफ-सफाई में लापरवाही बरतने पर कुल मिलाकर तीन एजेंसियों—अम्रित कंस्ट्रक्शन, न्यू मॉडर्न इंटरप्राइसेज और एक अन्य पर क्रमशः 50 हजार, दो लाख और 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। अधिकारी ने चेतावनी दी कि भविष्य में भी इसी तरह की निगरानी जारी रहेगी और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।