ऑनलाइन डिमांड पर गांजा सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, शिलॉन्ग से नशीले पदार्थ का सप्लाई
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (1 मई 2025): थाना फेज-तीन पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो पूर्वोत्तर भारत के राज्यों से नशा लाकर दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन ऑर्डर मिलने पर सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा, दो मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है।
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस टीम गढ़ी गोलचक्कर के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों युवक पर्थला फ्लाईओवर की ओर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर सर्विस रोड पर दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान योगेंद्र प्रताप और अरुण उर्फ कन्हैया के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रोहली गांव के निवासी हैं। फिलहाल वे नोएडा के गढ़ी गांव में रह रहे थे। तलाशी के दौरान उनके पास से पांच किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शिलॉन्ग और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से गांजा मंगवाते थे। इस गांजे की नशे की ताकत बढ़ाने के लिए वे उस पर विशेष रसायन का प्रयोग करते थे। उनकी मुख्य ग्राहक वर्ग पीजी में रहने वाले युवा और कॉलेज छात्र थे। अधिकतर ऑर्डर उन्हें ऑनलाइन माध्यम से मिलते थे।
आरोपी गांजे को एक नामचीन कंपनी के रैपर में पैक करते थे ताकि शक न हो। इसके बाद वे डिलिवरी एजेंसियों के जरिए पार्सल को पोर्टर या अन्य साधनों से ग्राहक तक पहुंचाते थे। पेमेंट भी डिजिटल माध्यम से लेते थे। पुलिस के अनुसार वे फिनो पेमेंट बैंक में अन्य लोगों के नाम पर खाते खुलवाते और उनके एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते थे, जिससे वे रकम आसानी से निकाल लेते थे।
पुलिस फिलहाल इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। बैंक खातों से जुड़े लेनदेन की भी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि यह नेटवर्क बड़े स्तर पर नशे की तस्करी में संलिप्त है और जल्द ही अन्य खुलासे भी हो सकते हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।