अक्षय तृतीया पर देशभर में 16,000 करोड़ के व्यापार की उम्मीद, नोएडा में 750 करोड़ का कारोबार संभव
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (30 अप्रैल 2025): अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर देशभर में बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के दिल्ली-एनसीआर संयोजक, सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष और नोएडा ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुशील कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष अक्षय तृतीया पर देशभर में लगभग 12 टन सोने और 400 टन चांदी की बिक्री होने की संभावना है, जिसकी कुल कीमत करीब 16,000 करोड़ रुपये आँकी जा रही है।
उन्होंने कहा कि नोएडा के बाजारों में भी इस बार 750 करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार की उम्मीद है। सोना-चांदी के अलावा ऑटोमोबाइल, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स और किराना जैसे सेक्टर्स में भी भारी खरीदारी की संभावना है। अक्षय तृतीया को शुभ मुहूर्त माना जाता है और इस दिन खरीदा गया सोना “अक्षय” यानी कभी खत्म न होने वाला माना जाता है। यही कारण है कि लोग इस दिन आभूषणों की खरीद को विशेष रूप से शुभ मानते हैं।
हालांकि इस वर्ष सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। वर्तमान में सोने का भाव ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,00,000 प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है, जबकि पिछले वर्ष अक्षय तृतीया पर यह दरें क्रमशः ₹73,500 और ₹86,000 थीं। इसके बावजूद, ग्राहक परंपरा और शुभता के चलते आभूषणों की खरीद में रुचि दिखा रहे हैं। देशभर में विवाह सीजन चल रहा है, जिसके कारण आभूषणों की मांग बनी हुई है। ज्वेलर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर्स और छूट भी पेश की है।
सुशील कुमार जैन ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे हॉलमार्क युक्त प्रमाणित आभूषण ही खरीदें और हर लेन-देन पर पक्का बिल अवश्य लें। साथ ही विश्वसनीय और प्रमाणिक विक्रेताओं से ही खरीददारी करने की सलाह दी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर की मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि, और भू-राजनीतिक तनावों के चलते निवेशकों ने सोने को सुरक्षित विकल्प के रूप में चुना है। इसका असर देश में सोने-चांदी की कीमतों और मांग दोनों पर पड़ा है।
अक्षय तृतीया पर न सिर्फ आभूषण बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी भारी खरीदारी देखी जाती है। इस बार गाड़ियों की बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि की संभावना है। गारमेंट और अन्य रिटेल सेक्टरों में भी ग्राहकों का उत्साह चरम पर है।
यह दिन विवाह, सगाई, मुंडन और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी उपयुक्त माना जाता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर किया गया कोई भी कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता और उसका फल कई गुना अधिक मिलता है। हिन्दू मान्यता के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ हुआ था और इसे युगादि तिथि भी कहा जाता है।
नोएडा के बाजारों में सुबह से ही खरीदारी का माहौल बना हुआ है। सोना-चांदी, कपड़े, गाड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक्स और रोजमर्रा के सामानों की दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी जा रही है। व्यापारियों को उम्मीद है कि दिन भर में बिक्री में और अधिक तेजी आएगी। अक्षय तृतीया का उत्सव इस बार ना केवल धार्मिक बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी बाजारों में रौनक लेकर आया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।