नोएडा में 40 करोड़ की लागत से बनेगा पहला सनसेट डियर सफारी पार्क, जानें खासियत

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (29 अप्रैल 2025): सेक्टर-91 स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में बनने जा रहे डियर पार्क को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। यह डियर पार्क विशेष रूप से ‘सनसेट नाइट सफारी’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जो नोएडा ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए एक अनूठा अनुभव होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) एक रिटायर्ड जिला वन अधिकारी (DFO) की देखरेख में तैयार की जाएगी। प्राधिकरण ने इस विशेषज्ञ को सलाहकार के रूप में नियुक्त करने की योजना बनाई है, जिससे संरचना और जैव विविधता के अनुकूल डिजाइन सुनिश्चित किया जा सके।

हिरणों के लिए अनुकूल वातावरण, अफ्रीका से आएंगी तीन प्रजातियाँ

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि इस डियर पार्क में कुल 10 प्रजातियों के 132 हिरण रखे जाएंगे। इनमें से तीन प्रजातियाँ विशेष रूप से अफ्रीका से मंगवाई जाएंगी। शेष प्रजातियाँ कानपुर, लखनऊ और हैदराबाद जैसे शहरों के चिड़ियाघरों से लायी जाएंगी। हिरणों के लिए एक ऐसा वातावरण तैयार किया जाएगा जो उनके प्राकृतिक आवास से मेल खाता हो, ताकि वे आसानी से अनुकूलन कर सकें।

‘स्पेक्ट्रम लाइट’ में दिखेगा दृश्य, जानवरों को नहीं होगी असहजता

सनसेट सफारी का सबसे खास आकर्षण स्पेक्ट्रम लाइट होगी। अधिकारियों के मुताबिक, इस तकनीक के ज़रिये जानवरों को अंधकार का अनुभव होगा जबकि मानव आंखों को रोशनी में सभी दृश्य स्पष्ट दिखाई देंगे। इससे रात 10 बजे तक भी पार्क में भ्रमण किया जा सकेगा और लोग हिरणों व जल पक्षियों की गतिविधियों को नजदीक से देख सकेंगे।

एयरपोर्ट और धनौरी से रेस्क्यू किए गए हिरण भी होंगे शामिल

इस पार्क में उन हिरणों को भी शामिल किया जाएगा जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्षेत्र से रेस्क्यू किए गए हैं। इनके लिए अलग से धनौरी वेटलैंड के पास रेस्क्यू सेंटर तैयार किया जा रहा है, जहां से चयनित हिरणों को इस पार्क में स्थानांतरित किया जाएगा।

30 एकड़ में फैला होगा मिनी-जू, DPR के बाद जारी होगा टेंडर

करीब 30 एकड़ क्षेत्र में इस पार्क का निर्माण होगा, जिसे मिनी-जू की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। अनुमानित लागत लगभग 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस परियोजना में जैव विविधता, पशु कल्याण, और पर्यटन को एक साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

आसपास के क्षेत्रों को मिलेगा पर्यटन का नया केंद्र

नोएडा, गाजियाबाद और अन्य समीपवर्ती क्षेत्रों में इस तरह का कोई डियर पार्क नहीं है। ऐसे में यह परियोजना न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि लोगों के लिए शिक्षा व मनोरंजन का भी एक बड़ा केंद्र बनकर उभरेगी। प्राधिकरण का मानना है कि यह स्थल भविष्य में एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान बनाएगा


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।