नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा: सेक्टर-63 में फर्जी कॉल सेंटर से 76 ठग गिरफ्तार!
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (13 दिसंबर, 2024): थाना सेक्टर-63 पुलिस और सीआरटी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी नागरिकों को ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सेक्टर-63 स्थित ‘इंस्टा सॉल्यूशन’ नामक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर 76 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 67 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों के पास से 58 लैपटॉप, 1 एप्पल मैकबुक, 45 चार्जर, 24 मोबाइल फोन, 45 हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।
गैंग के सदस्य विदेशी नागरिकों के डेटा को स्काइप एप के जरिए खरीदते थे और फिर उन्हें फर्जी मैसेज या कॉल भेजते थे। इनमें अमेज़न पार्सल, टेक सपोर्ट और पे-डे लोन जैसे बहाने शामिल थे। ठग ग्राहक को कंप्यूटर की स्क्रीन पर समस्या दिखाकर डराते और समस्या हल करने के लिए डॉलर में भुगतान मांगते थे। अमेज़न प्रोसेस में भी वे ग्राहकों को झांसा देकर उनसे गिफ्ट कार्ड या अन्य माध्यमों से पैसे ऐंठते थे।
पुलिस के अनुसार, गैंग के मुख्य आरोपी कुरूनाल रे, सादिक ठाकुर, सौरभ राजपूत और साजिद अली पहले भी इसी प्रकार के मामलों में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों पर आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई को साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। नोएडा पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।