कूड़ा बीनने को लेकर खूनी झगड़ा, दो की हत्या एक घायल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (23 अप्रैल 2025): दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में कूड़ा बीनने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास तीन कूड़ा बीनने वाले युवक कमल, अजमल और आबिद रोज की तरह अपना काम कर रहे थे। तभी फुटपाथ पर बैठे दो लोगों ने उनसे बहस शुरू कर दी और पैसे की मांग करने लगे। जब तीनों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस हमले में कमल और अजमल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आबिद गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। डॉक्टरों ने कमल और अजमल को मृत घोषित कर दिया, जबकि आबिद का इलाज जारी है। घायल आबिद ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पैसे मांगे और विरोध करने पर चाकू मार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। इससे इलाके में डर और तनाव का माहौल बन गया है।

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12:45 बजे BJRM अस्पताल से कॉल मिली थी। सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची। घायल आबिद का बयान दर्ज किया गया, जिसमें उसने हमलावरों की पहचान अज्ञात के रूप में की है। मामला आजादपुर सब्जी मंडी इलाके की लाल बत्ती के पास का बताया गया है। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि हमलावर पहले से ही फुटपाथ पर बैठे थे।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर नंबर 325/24 को बीएनएस की धारा 103(1), 109(1), और 3(5) के तहत दर्ज किया गया है। इसमें हत्या, हमला और साजिश की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है ताकि फरार आरोपियों को पकड़ा जा सके। साथ ही आबिद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे पुलिस सुरक्षा भी दी गई है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किसी गैंग से जुड़े हैं या नहीं।

यह घटना दिल्ली में कूड़ा बीनने वाले गरीब तबके के लोगों की स्थिति पर सवाल खड़े करती है। आए दिन ऐसे मजदूर वर्ग के लोग अपराध का शिकार बनते हैं, लेकिन उनकी आवाज कम ही सुनाई देती है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यह मामला राजधानी में गरीबों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर नई बहस छेड़ता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।