नोएडा में 18 लाख की सनसनीखेज लूट: कॉन्स्टेबल समेत दो गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (23 अप्रैल 2025): नोएडा में दो सर्राफा कारोबारियों से हुई 18 लाख रुपए की बड़ी लूटपाट के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में एक उत्तर प्रदेश पुलिस का सस्पेंडेड कॉन्स्टेबल भी शामिल था। मंगलवार को नोएडा पुलिस ने सेक्टर-113 इलाके से मुख्य आरोपी कोमल सिंह और उसके साथी आरुष त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस वारदात में शामिल अन्य चार आरोपी अभी फरार हैं।

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक, 18 अप्रैल को सर्राफा कारोबारी अश्विन और रजत को उनके ही पुराने जानकारों ने जाल में फंसा लिया। आरोपियों ने उन्हें शराब पीने के बहाने बुलाया और बाद में जबरन कार में बैठाकर करीब 12 घंटे तक इधर-उधर घुमाते रहे। इस दौरान उन्हें अलग-अलग गाड़ियों में बांटकर रखा गया और हथियारों के बल पर डराया-धमकाया गया।

कॉन्स्टेबल कोमल सिंह और उसके गिरोह ने खुद को एसटीएफ अधिकारी बताकर अश्विन और रजत से फ्लैट से 7.5 लाख रुपए मंगवाए और फिर दोनों के खातों से करीब 11 लाख 20 हजार रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उन्हें जेवर टोल प्लाजा से करीब 30 किलोमीटर आगे सुनसान जगह पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पीड़ितों ने बाद में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

कॉन्स्टेबल निकला साजिश का मास्टरमाइंड

डीसीपी राम बदन सिंह ने जानकारी दी कि मुख्य आरोपी कोमल सिंह प्रयागराज पुलिस लाइन में तैनात था, लेकिन बीते एक साल से ड्यूटी से गायब था। उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात की साजिश रची। पकड़े गए दूसरे आरोपी आरुष त्रिपाठी ने भी इस प्लानिंग में अहम भूमिका निभाई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अश्विन और रजत ने कभी नशे की हालत में अपने दो दोस्तों दीपांशु और शोभित को फोन पर बताया था कि उनके पास काफी रकम है। इसी जानकारी के आधार पर लूट की योजना बनाई गई। आरोपियों को लगा कि सर्राफा कारोबारियों के पास ‘नंबर-2’ यानी अवैध पैसा है और वे इस लूट की रिपोर्ट नहीं करेंगे।

बरामद हुआ सामान, चार आरोपी अब भी फरार

अब तक की जांच में पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख नकद, दो लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक महिंद्रा XUV-700 और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है, जो घटना में इस्तेमाल की गई थीं। फरार चार आरोपी – दीपांशु, शोभित, गौरव और उत्कर्ष – की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

पुलिस इस मामले को केवल एक लूट के रूप में नहीं देख रही, बल्कि आशंका है कि यह गिरोह पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


 


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।