सोरखा गांव में चला बुलडोजर: 110 बीघा डूब क्षेत्र की जमीन से हटाया अवैध कब्जा | Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (22 अप्रैल 2025): गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए मंगलवार को नोएडा के सोरखा गांव स्थित डूब क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान करीब 110 बीघा जमीन से अवैध प्लाटिंग और निर्माण को ध्वस्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार, इस जमीन की अनुमानित बाजार कीमत करीब 115 करोड़ रुपये है।

प्रशासन की कार्रवाई हिंडन नदी के किनारे स्थित डूब क्षेत्र में हुई, जहां कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से प्लॉट काटकर मकान और दुकानें बना ली गई थीं। जांच में पाया गया कि यहां पक्के मकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान तक खड़े किए जा चुके थे।

नोएडा प्राधिकरण ने पहले मौके का निरीक्षण कर अवैध कब्जे की पुष्टि की और फिर मंगलवार को कार्रवाई के लिए 50 से अधिक कर्मचारियों, भारी पुलिस बल, तथा तीन से चार जेसीबी मशीनों को मौके पर तैनात किया गया। बुलडोजर की मदद से निर्माण को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। हालांकि, कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने हल्का विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण वे कोई बड़ा व्यवधान नहीं खड़ा कर सके।

प्राधिकरण द्वारा जिन खसरा नंबरों पर यह कार्रवाई की गई, उनमें 481, 420, 467, 463 और 469 शामिल हैं। ये सभी क्षेत्र हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आते हैं, जहां निर्माण पूरी तरह अवैध है। अधिकारियों ने बताया कि यह केवल शुरुआत है और बाकी बचे अवैध निर्माणों को भी जल्द ही गिराया जाएगा।

गौरतलब है कि दो साल पहले इसी क्षेत्र में आई बाढ़ के दौरान सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा था, क्योंकि डूब क्षेत्र में बने मकानों में पानी भर गया था। उसी घटना से सबक लेते हुए प्रशासन अब डूब क्षेत्र को अवैध निर्माण से मुक्त कराने में जुट गया है। नोएडा प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे डूब क्षेत्रों में प्लॉट न खरीदें और न ही किसी तरह का निर्माण कार्य करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।