सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किए जलमंत्री प्रवेश वर्मा, अधिकारियों को ‘ओम प्रतीक’ भेंट किया

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 अप्रैल 2025 ): दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने रविवार को कोरोनेशन पिलर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट की वर्तमान स्थिति का जायज़ा लिया और वहां तैनात अधिकारियों के कार्यों की सराहना की। मंत्री वर्मा ने बताया कि प्लांट के संचालन में कई सुधार देखने को मिल रहे हैं और अधिकारी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं। उनकी सराहना स्वरूप उन्होंने अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को ‘ओम प्रतीक’ तोहफे के रूप में भेंट किया। उन्होंने कहा, “इसे अपने ऑफिस में रखिए, ये शुभता और सकारात्मकता का प्रतीक है।”

मीडिया से बात करते हुए जल मंत्री ने बताया कि दिल्ली में स्थित सभी एसटीपी का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वे अपनी पूरी क्षमता पर कार्य कर रहे हैं और सीओडी (रासायनिक ऑक्सीजन मांग) और BOD (बायोकेमिकल ऑक्सीजन मांग) के मानकों को बनाए रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर एसटीपी सही से काम करें तो यमुना की सफाई की दिशा में बड़ा कदम होगा। मंत्री ने यह भी बताया कि हरियाणा से दिल्ली में सीवेज और औद्योगिक कचरा बहकर आ रहा है, जिससे दिल्ली की जल प्रणाली प्रभावित हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ एक बैठक करने का अनुरोध किया है, ताकि हरियाणा में भी उपयुक्त एसटीपी लगाए जा सकें।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि दिल्ली में संचालित अनधिकृत औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि वे पर्यावरण को नुकसान पहुँचा रही हैं। इस दिशा में प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मिलकर काम करेंगे। प्रवेश वर्मा का यह दौरा न केवल प्रशासनिक गतिविधियों की निगरानी का हिस्सा था, बल्कि अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने और स्वच्छता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दिखाने का भी संकेत था।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।