अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी, जानें कौन हैं केजरीवाल के दामाद ?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (19 अप्रैल 2025): आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने आज संभव जैन के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधते हुए एक नया अध्याय शुरू किया। यह समारोह दिल्ली के एक प्रतिष्ठित फाइव स्टार होटल में बेहद निजी और सीमित मेहमानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। शादी के कार्यक्रम में केवल परिवार के करीबी लोग और कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए। इस मौके पर दिल्ली और पंजाब की राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी ने आयोजन को और खास बना दिया।

संगीत समारोह में केजरीवाल और भगवंत मान का डांस छाया

इससे पहले गुरुवार रात हुई संगीत सेरेमनी में अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने मेहमानों के साथ डांस कर माहौल को जीवंत कर दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और दोनों ने डांस फ्लोर पर थिरकते हुए खास अंदाज में नवविवाहित जोड़े को बधाई दी। शादी समारोह की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें केजरीवाल परिवार की खुशी साफ देखी जा सकती है। अब सभी की नजरें 20 अप्रैल को होने वाले भव्य रिसेप्शन कार्यक्रम पर टिकी हैं।

हर्षिता और संभव की मुलाकात IIT दिल्ली में हुई

हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन की मुलाकात आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई के दौरान हुई थी। हर्षिता ने 2014 में आईआईटी-जेईई एडवांस में 3,322वीं रैंक हासिल की थी और IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली थी। वे अपने डिपार्टमेंट में टॉप-3 में रही थीं। संभव जैन भी आईआईटी दिल्ली के छात्र रहे हैं और जिनी नामक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में काम कर चुके हैं। दोनों ने हाल ही में एक स्टार्टअप की शुरुआत की है, जो नवाचार और टेक्नोलॉजी पर आधारित है।

20 अप्रैल को होगा रिसेप्शन, दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की संभावना

सूत्रों के अनुसार, शादी के बाद अब 20 अप्रैल को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजनीतिक, उद्योग जगत और शिक्षा क्षेत्र की कई नामचीन हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। इस रिसेप्शन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन को सादगी के साथ गरिमा पूर्ण रूप में आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। केजरीवाल परिवार की ओर से यह शादी निजी रखी गई, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें इस आयोजन को खास बना रही हैं। हर्षिता और संभव को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।