दिल्ली में ऑन-डिमांड पानी की आपूर्ति, निरंकारी मैदान में बनेगा अत्याधुनिक वाटर डिपो
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19 अप्रैल 2025): राजधानी दिल्ली में गर्मी की दस्तक के साथ ही जल संकट गहराने लगा है। इस चुनौती से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उत्तरी दिल्ली के निरंकारी मैदान में एक अत्याधुनिक वाटर डिपो बनाया गया है, जहां से 1111 जीपीएस-इनेबल्ड पानी के टैंकर पूरे शहर में ऑन-डिमांड पानी की आपूर्ति करेंगे। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा संचालित ये टैंकर रविवार से उन इलाकों के लिए रवाना होंगे, जहां पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंच रहा या पानी की गंभीर किल्लत है।
दिल्ली सरकार के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि यह डिपो दिल्ली की जल आपूर्ति व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में अहम कदम है। सभी टैंकरों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, जिससे उनके मूवमेंट की निगरानी सीधे कंट्रोल रूम से की जा सकेगी। हर विधानसभा क्षेत्र में जल वितरण की निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है, जो स्थानीय विधायकों के साथ समन्वय में काम करेगा।
जल मंत्री ने कहा कि टैंकरों की आवाजाही, पानी भरने और वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह ट्रैक की जाएगी। अगर कोई टैंकर चालक निर्धारित जगह पर आपूर्ति नहीं करता है या जानकारी छुपाता है, तो उसका भुगतान रोक दिया जाएगा। टैंकरों में अब दो ड्राइवर तैनात होंगे ताकि बिना किसी रुकावट के लगातार पानी की सप्लाई जारी रह सके। यह योजना राजधानी के उन इलाकों के लिए वरदान साबित होगी जहां अभी तक पानी की निर्बाध आपूर्ति नहीं हो रही थी।
सरकार ने भविष्य की मांग को ध्यान में रखते हुए पानी की आपूर्ति बढ़ाने की भी योजना बनाई है। जल मंत्री ने बताया कि दिल्ली में रोजाना 1400 MGD पानी की जरूरत होगी, जिसे पूरा करने के लिए हरियाणा और हिमाचल जैसे पड़ोसी राज्यों से अतिरिक्त पानी की मांग की जाएगी। इसके अलावा जल बोर्ड की पाइपलाइन लीकेज की समस्या को दूर करने, और मुनक नहर जैसी परियोजनाओं को दुरुस्त करने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।
दिल्ली सरकार का दावा है कि यह योजना पानी के बेहतर प्रबंधन, पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। अब नागरिक 1916 नंबर पर कॉल करके जरूरत पड़ने पर पानी का टैंकर मंगा सकेंगे। मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली के हर नागरिक को बराबर, साफ और 24 घंटे पानी मिल सके। पिछली सरकारों की अनदेखी की वजह से पैदा हुए संकट को हम खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।