विश्व स्तर पर चमक रहा है हमारा शहर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा | Noida @50
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (18 अप्रैल, 2025): 17 अप्रैल 1976 को अस्तित्व में आए नोएडा ने अपने 49 वर्षों की प्रेरणादायक विकास यात्रा को पूर्ण कर 50वें स्थापना वर्ष में ऐतिहासिक प्रवेश कर लिया है। इस अवसर पर लोकसभा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने टेन न्यूज की टीम से विशेष बातचीत में नोएडा की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर अपनी बात रखी।
डॉ. शर्मा ने कहा कि नोएडा आज न केवल उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुका है, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी इसकी अलग और सशक्त पहचान है। उन्होंने कहा, “आजादी का अमृतकाल और नोएडा का स्वर्ण जयंती वर्ष एक साथ चल रहे हैं। यह शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।”
उन्होंने नोएडा की तुलना देश-विदेश के प्रमुख शहरों से करते हुए कहा, “मैं 50 से ज्यादा देशों में घूम चुका हूं, और मैं गर्व से कह सकता हूं कि 1976 में स्थापित यह शहर आज शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में वैश्विक स्तर की पहचान बना चुका है।”
डॉ. शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। “हमें ‘बेटर देन द बेस्ट’ की तलाश में रहना चाहिए। आने वाले समय में ट्रैफिक जाम, वायु प्रदूषण और पर्यावरणीय समस्याओं से निपटना होगा ताकि नोएडा एक आदर्श स्मार्ट सिटी बन सके,” उन्होंने कहा।
उन्होंने इस अवसर पर नोएडा के हर उस व्यक्ति को धन्यवाद दिया जिसने इस शहर के निर्माण और विकास में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में जिस गति से काम हुआ है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बनेगा। नोएडा के स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश पर उन्होंने सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।