नई दिल्ली (18 अप्रैल 2025): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जानकारी दी है कि जेईई मेन 2025 सेशन-2 (JEE Main Session -2) की फाइनल आंसर की आज यानी 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की जाएगी। इसके साथ ही, परीक्षा परिणाम 19 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा। छात्र-छात्राएं अपना परिणाम एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर भी देख सकेंगे।
जेईई मेन 2025 की अप्रैल सेशन परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। एनटीए ने पहले आंसर की जारी की थी, लेकिन कुछ गड़बड़ियों के चलते उसे वेबसाइट से हटा दिया गया था। अब इसे संशोधित कर आज दोपहर दोबारा अपलोड किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, फाइनल आंसर की में दो प्रश्न हटाए गए हैं, एक 2 अप्रैल और दूसरा 3 अप्रैल की पहली शिफ्ट का है।
फाइनल परिणाम के साथ जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए कट-ऑफ, ऑल इंडिया रैंक और राज्यवार टॉपर्स की सूची भी जारी की जाएगी। यदि किसी उम्मीदवार ने जनवरी और अप्रैल दोनों सेशनों में परीक्षा दी है, तो उसके दोनों में से सर्वोत्तम स्कोर को अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा। हाल ही में जेईई मेन उत्तर कुंजी को लेकर कई छात्रों और अभिभावकों ने उत्तरों की गलतियों, रिक्त रिस्पॉन्स शीट्स और ग़लत रिकॉर्डेड उत्तरों को लेकर नाराजगी जताई थी। इस पर एनटीए ने जवाब देते हुए कहा कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष है और अफवाहों से प्रभावित न होने की सलाह दी।
जेईई मेन परीक्षा देने वाले छात्र अब बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होते ही एनटीए की वेबसाइट पर सीधा लिंक एक्टिव होगा जिससे छात्र अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद टॉप रैंकर्स को देश के प्रतिष्ठित एनआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का मौका मिलेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें और किसी भी गलत सूचना से बचें। एनटीए की ओर से जारी अंतिम सूचना के अनुसार, फाइनल आंसर की आज 2 बजे और रिजल्ट कल जारी किया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।