नोएडा अब “जीरो से हीरो” | सभी विभाग अपने आदर्श स्वरूप को करेंगे प्रस्तुत | ‘एक शाम, एक उत्कृष्ट क्षेत्र के नाम’

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16 अप्रैल 2025): नोएडा शहर के 50वें वर्ष यानी स्वर्ण जयंती वर्ष के शुभारंभ के पावन अवसर पर ‘नोएडा प्राधिकरण’, ‘टेन न्यूज़ नेटवर्क’ एवं ‘द ग्रेट इंडिया प्लेस’ के संयुक्त तत्वावधान में 15 अप्रैल 2025 को ‘एक शाम, एक उत्कृष्ट क्षेत्र के नाम’ नामक एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल, नोएडा में आयोजित हुआ, जिसमें शहर की प्रगति और सामाजिक समर्पण का उत्सव मनाया गया।

भव्य आरंभ और विकास का संकल्प

इस विशेष अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब नोएडा अथॉरिटी 17 अप्रैल से अपना 50वां वर्ष शुरू करने जा रही है। इस अवसर की पूर्व संध्या के पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम आयोजित कर एक ऐसा सेंसेशन पैदा किया गया है, जो आने वाले दिनों में जन-जागरूकता का कार्य करेगा। पूरे वर्ष भर नोएडा अथॉरिटी विभिन्न स्थानों और तिथियों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसके माध्यम से नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नागरिकों के सुझावों को सम्मानपूर्वक स्वीकारते हुए उन्हें कार्यान्वित करने की कोशिश की जाएगी। यह वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में प्रशासन, मुख्यमंत्री और विधायक जी के निर्देशन में मनाया जाएगा। जब नोएडा अथॉरिटी अपने 50 वर्ष पूर्ण करेगी, तब अथॉरिटी के सभी विभाग अपने आदर्श स्वरूप को प्रस्तुत करेंगे और यह कार्य इतनी सहजता से होगा कि इसकी अनुभूति भी विशेष होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि नोएडा के विकास के लिए अथॉरिटी यमुना से शुद्ध जल उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाली सीवर लाइन को सुधारने का निर्देश मिला है, जिसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने की उम्मीद है।

सतीश पाल ने आगे बताया कि नोएडा अथॉरिटी का गठन 17 अप्रैल 1976 को हुआ था, उस समय केवल 38 गांव इससे जुड़े थे। पहली बार नोएडा की प्लानिंग 1979 में बनी और 1983 में उसमें सुधार किया गया। वर्तमान में कार्यरत मास्टर प्लान 2031 तक प्रभावी है, जिसे 2011 में सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया था। यह मास्टर प्लान एक पवित्र दस्तावेज है, जिसके अंतर्गत समस्त विकासात्मक कार्य किए जाते हैं।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नोएडा अब सेचुरेशन की स्थिति में पहुंच चुका है, और सरकार ने ‘नया नोएडा’ बसाने की अनुमति दे दी है जो दादरी से शुरू होकर बुलंदशहर और खुर्जा तक फैलेगा। वर्तमान नोएडा 203 वर्ग किमी में फैला है, जबकि नया नोएडा 200 वर्ग किमी क्षेत्रफल में विकसित होगा। कोरोना काल में वापस लौटे मजदूरों की स्थिति को देखते हुए नया नोएडा बसाते समय वहां इंडस्ट्री के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए आवासीय व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

नोएडा अब “जीरो से हीरो”

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने कहा कि नोएडा अपने 50वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम “एक शाम उत्कृष्ट क्षेत्र के नाम” हेतु आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “आज से 50 वर्ष पहले नोएडा शून्य से शुरू हुआ था और आज एक हीरो है। इस परिवर्तन में नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।”

उन्होंने बताया कि आज नोएडा की छवि ऐसी बन गई है कि दुनिया के कई देश यहां आकर इसका अध्ययन करते हैं और अपने देश में भी इसी तरह का औद्योगिक विकास करना चाहते हैं। नोएडा में वर्तमान में लगभग 11,000 कंपनियां कार्यरत हैं और शायद ही कोई बहुराष्ट्रीय कंपनी हो जो यहां उपस्थित न हो।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले तीन-चार वर्षों में नोएडा का बहुत तीव्र गति से विकास हुआ है, जो ट्रैफिक की बढ़ती संख्या से भी स्पष्ट है। यहां लगभग 25 से 30 लाख लोगों को रोजगार मिलता है। नोएडा में 3,300 एकड़ क्षेत्र में ग्रीन एरिया है, जो कुल क्षेत्र का 15-16% है। यदि सोसाइटी के अंदरूनी पार्कों को शामिल करें तो यह क्षेत्रफल 20% से अधिक हो जाता है — जो अन्य किसी भी शहर में दुर्लभ है।

उन्होंने बताया कि सीईओ के नेतृत्व में आने वाले एक वर्ष के भीतर नोएडा में 5 से 6 हाईटेक पार्क विकसित किए जाएंगे। साथ ही नोएडा को एलिवेटेड ब्रिज, इंदिरा गांधी कला केंद्र, और एक बड़े कन्वेंशन सेंटर जैसे अनेक प्रोजेक्ट भी मिलने वाले हैं। नोएडा के 50 वर्ष पूरे होने पर जिस प्रकार भारत की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई थी, उसी तरह भव्य आयोजन की योजना बनाई जा रही है। RWA और संगठनों को इस वर्ष कुछ-न-कुछ विशेष योगदान के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जमाया रंग

इस विशेष कार्यक्रम में गलगोटिया विश्वविद्यालय की नोटवेदा की टीम, गलगोटिया विश्वविद्यालय की डांस क्रु की टीम, श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, JSS नोएडा के छात्र- छात्राओं द्वारा शानदार नुक्कड़ नाटक, कल्पना कला केंद्र, नमो भास्कर, सिद्धार्थ किशोर, वैशाली कला केंद्र, सुपर्णा भूषण सूद, त्यागराजा सेंटर म्यूजिक एंड डांस; सहित तमाम दिग्गज कलाकारों एवं कलाविदों की अद्भुत प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भव्यता एवं दिव्यता प्रदान किया। कार्यक्रम अगली में प्रसिद्ध कवि एडवोकेट मुकेश शर्मा, कवि डॉक्टर कुमार आदित्य एवं कवियत्री मुस्कान शर्मा उपस्थित रहीं।

नोएडा के प्रहरियों को मिला “नोएडा गौरव सम्मान”

नोएडा प्राधिकरण, टेन न्यूज नेटवर्क एवं द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में नोएडा शहर को उत्कृष्ट एवं समृद्ध बनाने में जिन व्यक्तियों, संस्थाओं एवं महान विभूतियों का अहम योगदान है उन्हें “नोएडा गौरव सम्मान” प्रदान किया गया। इस कड़ी में इक्का इलेक्ट्रॉनिक्स समूह के अध्यक्ष सीपी गुप्ता, दादी की रसोई के संचालक अनूप खन्ना, डीडीआरडब्लूए, डॉ ज्योति श्रीवास्तव, एंटरटेनमेंट सिटी, HHEWA, कैलाश हेल्थ केयर, मारवाह स्टूडियो, नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर, नवरत्न फाउंडेशंस, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन, नोएडा लोकमंच, पवन सिंघल, संगीतायन के संगीता और अवनींद्र ठाकुर को यह सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही अन्य सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रबुद्धजनों को अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं हरित नोएडा का प्रतीक “पौधा” देकर सम्मानित किया।।

एक शाम एक उत्कृष्ट क्षेत्र के नाम | Noida Authority | Ten News Network | Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।