नोएडा के विकास में MSME और मीडिया का अहम योगदान: पंकज सिंह, विधायक, नोएडा | “एक शाम एक उत्कृष्ट क्षेत्र के नाम”
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (16 अप्रैल 2025): नोएडा शहर के 50वें वर्ष यानी स्वर्ण जयंती वर्ष के प्रवेश के पावन अवसर पर ‘नोएडा प्राधिकरण’, ‘टेन न्यूज़ नेटवर्क’ एवं ‘द ग्रेट इंडिया प्लेस’ के संयुक्त तत्वावधान में 15 अप्रैल 2025 को ‘एक शाम, एक उत्कृष्ट क्षेत्र के नाम’ एक भव्य सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल, नोएडा में आयोजित हुआ, जिसमें शहर की प्रगति और सामाजिक समर्पण का उत्सव मनाया गया।
नोएडा के विकास में मीडिया का अहम योगदान: पंकज सिंह
अपने वक्तव्य में विधायक पंकज सिंह ने नोएडा के सर्वांगीण विकास में सभी वर्गों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने MSME क्षेत्र और मीडिया को विशेष रूप से महत्वपूर्ण बताया, जो शहर की पहचान और उन्नति के मूल स्तंभ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लघु एवं मझोले उद्योगों ने नोएडा को नई दिशा दी है, वहीं मीडिया ने विकास की कहानियों को आम जन तक पहुंचाया है।

उन्होंने ‘टेन न्यूज़ नेटवर्क’ के संस्थापक गजानन माली को विशेष रूप से स्मरण किया और उनकी पत्रकारिता के समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “माली सर हमेशा हर मौके पर मौजूद रहते हैं, चाहे खबर हो या नहीं।” उन्होंने टेन न्यूज नेटवर्क की टीम को भी बधाई दी और उनके कार्य को लोकतंत्र की मजबूती में अहम बताया।
नोएडा एक उत्कृष्ट क्षेत्र के रूप में उभरकर सामने आया: डॉ राकेश कुमार
कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवियों और उद्यमियों को डॉक्टर राकेश कुमार ने सम्मानित किया। जनसमूह ने उनके योगदान की सराहना करते हुए आयोजन को सफल बनाया। डॉ. राकेश कुमार ने अपने संबोधन में गजानन माली के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि “हम 2006 से उन्हें नोएडा के लिए समर्पित देख रहे हैं। आज का आयोजन नोएडा की स्वर्ण जयंती समारोहों का शुभारंभ है। नोएडा एक उत्कृष्ट क्षेत्र के रूप में उभरकर सामने आया है।”

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात विभिन्न ख्याति प्राप्त कलाकारों, नृत्यांगनाओं एवं संगीतज्ञों ने अपनी कला से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी ने आयोजन की भव्यता को और अधिक प्रभावशाली बना दिया। कार्यक्रम में नोएडा के पांच दशकों की विकास यात्रा, साहित्य, सांस्कृतिक समागम एवं भावी संकल्पों का विस्तार से उल्लेख किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष एवं EPCH के मेंटर डॉ. राकेश कुमार, एंटरटेनमेंट सिटी नोएडा की रिटेल ऑपरेशंस उपाध्यक्ष महिमा सिंह, अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान के संस्थापक एवं प्रख्यात ज्योतिषाचार्य गुरु जी गौतम ऋषि सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस विशेष अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री, एसीईओ सतीश पाल, एसीपी पवन कुमार, डीसीपी यमुना प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन नवरत्न फाउंडेशंस के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने अपने खास अंदाज़ में किया। उन्होंने पूरे कार्यक्रम में समरसता एवं तारतम्यता बनाए रखते हुए दर्शकों को मंच से जोड़े रखा। विभिन्न संस्थानों, स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत कर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जमाया रंग
इस विशेष कार्यक्रम में गलगोटिया विश्वविद्यालय की नोटवेदा की टीम, गलगोटिया विश्वविद्यालय की डांस क्रु की टीम, श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, JSS नोएडा के छात्र- छात्राओं द्वारा शानदार नुक्कड़ नाटक, कल्पना कला केंद्र, नमो भास्कर, सिद्धार्थ किशोर, वैशाली कला केंद्र, सुपर्णा भूषण सूद, त्यागराजा सेंटर म्यूजिक एंड डांस; सहित तमाम दिग्गज कलाकारों एवं कलाविदों की अद्भुत प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भव्यता एवं दिव्यता प्रदान किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रसिद्ध कवि एडवोकेट मुकेश शर्मा, कवि डॉक्टर कुमार आदित्य एवं कवियत्री मुस्कान शर्मा मौजूद रहे।
नोएडा के प्रहरियों को मिला “नोएडा गौरव सम्मान”
नोएडा प्राधिकरण, टेन न्यूज नेटवर्क एवं द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में नोएडा शहर को उत्कृष्ट एवं समृद्ध बनाने में जिन व्यक्तियों, संस्थाओं एवं महान विभूतियों का अहम योगदान है उन्हें “नोएडा गौरव सम्मान” प्रदान किया गया। इस कड़ी में इक्का इलेक्ट्रॉनिक्स समूह के अध्यक्ष सीपी गुप्ता, दादी की रसोई के संचालक अनूप खन्ना, डीडीआरडब्लूए, डॉ ज्योति श्रीवास्तव, एंटरटेनमेंट सिटी, HHEWA, कैलाश हेल्थ केयर, मारवाह स्टूडियो, नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर, नवरत्न फाउंडेशंस, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन, नोएडा लोकमंच, पवन सिंघल, संगीतायन के संगीता और अवनींद्र ठाकुर को यह सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही अन्य सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रबुद्धजनों को अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं हरित नोएडा का प्रतीक “पौधा” देकर सम्मानित किया।
इस विशेष अवसर पर नोएडा के शिक्षा, कला, उद्योग, प्रशासन, सामाजिक सेवा एवं मीडिया से जुड़े प्रतिष्ठित एवं प्रबुद्ध व्यक्तित्व उपस्थित रहे। ‘एक शाम, एक उत्कृष्ट क्षेत्र के नाम’ न केवल बीते 50 वर्षों की सफल यात्रा का उत्सव था, बल्कि आगामी भविष्य के लिए आशा, प्रेरणा और संकल्प का प्रतीक बनकर सामने आया। यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण था कि जब समाज, प्रशासन, मीडिया और व्यवसाय एक साथ कदम बढ़ाएं, तो क्षेत्रीय विकास की ऊँचाइयाँ सुनिश्चित होती हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।