मनीष सिसोदिया का भाजपा पर वार, “बाबा साहब की शिक्षाओं से कर रहे गद्दारी”

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (14 अप्रैल 2025): दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूरी राजनीति बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की शिक्षाओं के विपरीत है। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने में लगी है और सरकारी स्कूलों को बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश को शिक्षित करने की बात कही थी, लेकिन भाजपा सरकार शिक्षा माफियाओं को खुली छूट देकर लोगों को निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए मजबूर कर रही है।

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की तुलना देश के अन्य राज्यों से करते हुए कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें रहीं, वहां शिक्षा के क्षेत्र में कोई खास काम नहीं हुआ। लेकिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा दोनों बदली थी। आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों की चर्चा देशभर में होती है, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद इन प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

सिसोदिया ने यह भी कहा कि निजी स्कूलों को मनमानी फीस वसूलने की पूरी आजादी दे दी गई है, जिससे मध्यमवर्गीय और गरीब परिवार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शिक्षा को व्यापार बना रही है और छात्रों को माफिया के हवाले कर रही है। AAP नेता ने जनता से अपील की कि वे बाबा साहब के बताए रास्ते को याद रखें और शिक्षा को हर वर्ग के लिए सुलभ और समान बनाने के संघर्ष में साथ दें। उन्होंने कहा कि पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए लड़ाई जारी रखेगी और भाजपा की ‘एंटी-एजुकेशन’ नीतियों का पुरजोर विरोध करेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।