नई दिल्ली (13 अप्रैल 2025): दिल्ली गेट स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला मैदान) में आज शाम 7 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि दर्शकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यातायात में बदलाव: मैच के दौरान, बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर यातायात में बदलाव किए गए हैं। भारी वाहनों और बसों को दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक जाने की अनुमति नहीं होगी।
दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट निर्धारित किए गए हैं। गेट नंबर 1 से 8 तक के दर्शक बहादुरशाह जफर मार्ग से प्रवेश कर सकेंगे, जबकि गेट नंबर 10 से 15 तक के दर्शक अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जेएलएन मार्ग से प्रवेश कर सकेंगे। गेट नंबर 16 से 18 तक के दर्शक पेट्रोल पंप के पास बहादुरशाह जफर मार्ग से प्रवेश कर सकेंगे।
स्टेडियम के आसपास पार्किंग की सुविधा केवल लेबल वाले वाहनों के लिए उपलब्ध होगी। सामान्य वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर की गई है। इन पार्किंग स्थलों से स्टेडियम तक शटल सेवा भी उपलब्ध रहेगी।
पुलिस की अपील: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) सत्यबीर कटारा ने लोगों से अपील की है कि वे शाम 5:30 बजे से रात 12 बजे तक जेएलएन मार्ग, आसफ अली रोड और बहादुरशाह जफर मार्ग पर जाने से बचें, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।इस मैच के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है और उम्मीद है कि यह मुकाबला रोमांचक और यादगार होगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।