दिल्ली में IPL के दिन देर रात तक जारी रहेगी मेट्रो सेवाएं, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (12 अप्रैल 2025): दिल्ली में आयोजित हो रहे आईपीएल 2025 के आगामी मुकाबलों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दर्शकों की सुविधा के लिए विशेष तैयारी की है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 मैचों के बाद भीड़ को सुगमता से प्रबंधित करने के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सामान्य समय से देर रात तक जारी रहेंगी। यह निर्णय राजधानी में लाखों क्रिकेट प्रेमियों की आवाजाही को देखते हुए लिया गया है, ताकि उन्हें रात के समय भी सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिल सके।

डीएमआरसी के अनुसार, मैच के दिनों में सभी मेट्रो लाइनों पर अंतिम ट्रेन के समय को बढ़ा दिया जाएगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित अन्य सभी रूटों पर लगभग एक से दो घंटे अतिरिक्त सेवा प्रदान की जाएगी। साथ ही 76 अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा, जो मैच के बाद संभावित भीड़ को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने में मदद करेगी। इस कदम से दिल्लीवासियों और बाहर से आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को बहुत राहत मिलेगी।

विस्तारित सेवा के तहत, रेड लाइन पर रिठाला से आखिरी मेट्रो रात 12:15 बजे और शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से 12:10 बजे चलेगी। येलो लाइन पर समयपुर बादली से 12:20 बजे और गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से 11:45 बजे आखिरी ट्रेन रवाना होगी। वहीं ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली से आखिरी मेट्रो रात 12 बजे तथा द्वारका सेक्टर-21 से 11:45 बजे चलेगी। इसी तरह वायलेट लाइन, पिंक लाइन और मैजेंटा लाइन पर भी अंतिम ट्रेनों का समय बढ़ाया गया है।

दिल्ली मेट्रो के इस निर्णय से न सिर्फ शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि स्टेडियम से देर रात घर लौटने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। डीएमआरसी ने कहा है कि इन विशेष ट्रेनों में सुरक्षा, सफाई और गाइडेंस स्टाफ की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के अपनी मंज़िल तक पहुंच सकें। इस पहल से दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह राजधानी की जीवनशैली और ज़रूरतों के अनुरूप समय पर और संवेदनशील फैसले लेने में सक्षम है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।