गाजियाबाद-नोएडा में जल संकट गहराया, गंगाजल प्लांट की बिजली आपूर्ति रोकी गई
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12 अप्रैल 2025): गाजियाबाद और नोएडा के लाखों लोगों को इन दिनों भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांस हिंडन, सिद्धार्थ विहार और नोएडा क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। इसका मुख्य कारण गंगाजल जल शोधन संयंत्रों का बिजली कनेक्शन काटा जाना है। उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा संचालित इन प्लांटों का विद्युत कनेक्शन बुधवार दोपहर 1:02 बजे काट दिया गया।
विद्युत विभाग ने यह कठोर कदम 3.50 करोड़ रुपये के बकाया बिजली बिल की वसूली न होने के कारण उठाया है। विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद के प्रताप विहार और सिद्धार्थ विहार स्थित दोनों प्रमुख गंगाजल ट्रीटमेंट प्लांट्स लंबे समय से बकाया भुगतान नहीं कर रहे थे। विभाग ने कई बार नोटिस भेजे, परंतु भुगतान नहीं हुआ।
चीफ इंजीनियर जोन-1 अशोक सुंदरम ने बताया कि पहले इन प्लांटों पर कुल 8.50 करोड़ रुपये का बकाया था, जिसमें से गाजियाबाद नगर निगम ने दीवाली से जनवरी के बीच करीब 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया। हालांकि शेष 3.50 करोड़ रुपये की राशि अब भी बकाया है, और भुगतान न होने के कारण यह कार्रवाई करनी पड़ी।
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बकाया वसूली में नोएडा अथॉरिटी की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। इस कारण स्थिति और भी जटिल हो गई है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं होता या कोई लिखित आश्वासन नहीं मिलता, तब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकती।
जल आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र की लगभग 15 लाख की आबादी प्रभावित हो रही है। खासकर बहुमंजिला अपार्टमेंट्स और हाउसिंग सोसायटियों में पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है। कई जगहों पर लोग पानी स्टोर करके काम चला रहे हैं, वहीं टैंकरों की मांग में भी अचानक वृद्धि हुई है। बिजली विभाग ने मार्च के अंत तक बकाया वसूली के लिए संबंधित विभागों से बातचीत की योजना बनाई थी, लेकिन अपेक्षित परिणाम न मिलने पर अब सख्त रुख अपनाया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य होने की कोई संभावना तब तक नहीं दिख रही जब तक कि बकाया राशि का भुगतान या ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप की मांग की है ताकि गंगाजल की आपूर्ति फिर से बहाल हो सके। गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत और ज्यादा परेशानी पैदा कर सकती है। सरकारी विभागों की लापरवाही और समन्वय की कमी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। यह स्थिति अगर जल्द नहीं सुलझी, तो आने वाले दिनों में जल संकट और भी गंभीर रूप ले सकता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।