रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के वोट बैंक पर राजनीति: मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 दिसंबर 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर यह आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के नाम पर वोट कटवाने की साजिश रच रही है। इस पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार घुसपैठियों के वोट बैंक की राजनीति कर रही है। सिरसा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल, रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का सहारा लेकर दिल्ली को उनकी शरणस्थली बनाना चाहते हैं, लेकिन भाजपा इसे किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने देगी। हम इन्हें दिल्ली से उखाड़ फेंकने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे।”

सिरसा ने इसे दिल्ली की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताते हुए केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह न केवल वोट बैंक की राजनीति है, बल्कि इससे देश की अखंडता और सुरक्षा पर भी सवाल उठते हैं। भाजपा ने इस मामले में केजरीवाल सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं और इसे चुनावी लाभ के लिए किया गया षड्यंत्र बताया।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।