छह चरणों में बदलेगा नोएडा का सुरक्षा व्यवस्था, सेफ सिटी प्रॉजेक्ट को मिली रफ्तार
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (10 अप्रैल 2025): उत्तर प्रदेश को “उत्तम प्रदेश” बनाने की दिशा में योगी सरकार एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को मिशन मानते हुए नोएडा में “सेफ सिटी” प्रोजेक्ट को तेजी से लागू किया जा रहा है। नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा अथॉरिटी) ने इस परियोजना की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 208.47 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इस प्रोजेक्ट के माध्यम से नोएडा को एक अत्याधुनिक, स्मार्ट और सुरक्षित शहर के रूप में विकसित किया जाएगा।
परियोजना को छह चरणों में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा, जिसमें प्रमुख रूप से अत्याधुनिक सिटी कम्यूनिकेशन नेटवर्क, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रिपल सी), डाटा सेंटर, सीसीटीवी आधारित सर्विलांस सिस्टम, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) शामिल हैं। इन सभी घटकों को आपस में जोड़कर एक एकीकृत फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा, जिससे पूरे शहर की निगरानी, नियंत्रण और आपातकालीन स्थितियों में तत्काल प्रतिक्रिया संभव हो सकेगी।
आई ट्रिपल सी को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया जाएगा, जिसमें पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फेस रिकग्निशन, डिजिटल फॉरेंसिक, विजुअल डिस्प्ले यूनिट्स, पैनिक बॉक्स सिस्टम, बुलेट कैमरा, पीटीजेड कैमरा और एएनपीआर कैमरा जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इसके अलावा, क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टिगेशन सॉल्यूशन और स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन के उपकरणों को भी इस प्रणाली का हिस्सा बनाया जाएगा।
प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद शहर के सभी पुलिस थाने, ट्रैफिक मैनेजमेंट और सीसीटीवी नेटवर्क को आई ट्रिपल सी से जोड़ा जाएगा। यह कमांड सेंटर शहर में घटने वाली हर गतिविधि पर निगरानी रखेगा और किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। पब्लिक एड्रेस सिस्टम की मदद से आम नागरिकों तक त्वरित और जरूरी सूचनाएं पहुंचाई जाएंगी।
225 वर्ग किलोमीटर में फैले नोएडा शहर को सुरक्षित बनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन और सिस्टम अपग्रेडेशन की योजना तैयार कर ली गई है। इसके तहत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ-साथ एक ऐसी प्रणाली विकसित की जा रही है जो न केवल आपराधिक घटनाओं की रोकथाम में सहायक होगी, बल्कि महिलाओं और आम नागरिकों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगी।
सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रही तैयारियां इस बात का संकेत हैं कि योगी सरकार नोएडा को एक मॉडल स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। तकनीक के माध्यम से सुरक्षा की इस नई परिभाषा के साथ नोएडा न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श शहर के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।