नोएडा, (09 अप्रैल 2025): नोएडा के सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में बुधवार को एचपीवी टीकाकरण अभियान का भव्य आयोजन किया गया। इस सराहनीय पहल की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रिबन काटकर की। यह अभियान आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य बेटियों को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित करना है।
इस अवसर पर राज्यपाल के साथ कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे, जिनमें सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, एमएलसी नरेंद्र भाटी, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम शामिल थे।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वैक्सीनेशन सेंटर और अन्य स्टालों का निरीक्षण किया तथा एचपीवी वैक्सीनेशन में सहयोग देने वाले डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एचपीवी वैक्सीन बेहद जरूरी है और इस दिशा में समाज के सभी वर्गों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने निजी कंपनियों से आह्वान किया कि वे अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड का इस्तेमाल शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में करें।
राज्यपाल ने बच्चों की परवरिश पर भी जोर दिया और कहा कि आज के समय में बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखना और उनमें अच्छे संस्कारों का विकास करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कवियों से भी अपील की कि वे बच्चों के लिए प्रेरणादायक गीत लिखें जो उनके नैतिक और सामाजिक विकास में सहायक हों।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी और स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने समां बांध दिया। इस दौरान 506 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन लगाई गई। साथ ही छात्राओं को वैक्सीनेशन किट, लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, लैपटॉप, ट्राईसाइकिल, टूलकिट और टैबलेट का वितरण भी किया गया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और आकांक्षा समिति की जिला अध्यक्ष डॉ. अंकिता राज ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और उससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के समापन पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। यह अभियान नारी स्वास्थ्य की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा और आने वाले समय में अनेक बेटियों की जिंदगी को सुरक्षित बनाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।