नोएडा (08 अप्रैल, 2025): गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा क्षेत्र में 9 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन प्रस्तावित है। वह नोएडा के सेक्टर-93 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगी। राज्यपाल के इस दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
राज्यपाल के आगमन के दौरान सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस गौतम बुद्ध नगर ने एक निर्देश जारी किया है। इस दौरान नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, फिल्म सिटी, डीएनडी, महामाया फ्लाईओवर, एल्डिको चौक, सेक्टर-93, पंचशील अंडरपास चौक और आसपास के क्षेत्रों में कुछ समय के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें। आवश्यक सेवाओं से जुड़े आपातकालीन वाहनों को इस दौरान उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक और विद्यार्थी भी शामिल होंगे।
प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कार्यक्रम जिले की गरिमा को बढ़ाने वाला है और सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए इस आयोजन को सफल बनाएं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।