उत्तर प्रदेश में युवाओं को मिलेगा स्किल ट्रेनिंग, तैयार होंगे ‘रेडी टू वर्क’ युवा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08 अप्रैल 2025): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राज्य कौशल विकास मिशन (UPSDM) ने प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोल दिए हैं। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स, मीडिया, मनोरंजन और नागरिक उड्डयन जैसे तेजी से उभरते क्षेत्रों में युवाओं को ‘रेडी टू वर्क’ बनाने के उद्देश्य से विशेष कौशल प्रशिक्षण योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं के माध्यम से युवा न केवल तकनीकी दक्षता हासिल कर रहे हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

प्रदेश में जेवर एयरपोर्ट और नोएडा फिल्मसिटी जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स आने वाले वर्षों में रोजगार का बड़ा केंद्र बनेंगे। इन परियोजनाओं के तहत सेक्टर स्किल काउंसिल्स द्वारा संभावित रोजगार क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है, और प्रशिक्षण कार्य भी पूर्ण हो चुका है। अनुमान है कि केवल जेवर एयरपोर्ट से ही एक लाख से अधिक रोजगार अवसर सृजित होंगे, वहीं फिल्मसिटी नोएडा में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। इससे प्रदेश की जीडीपी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और ग्रामीण इलाकों से शहरी क्षेत्रों में होने वाले पलायन में भी कमी आएगी।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने 14 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं के लिए मुफ्त एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। इस पहल के अंतर्गत 2800 से अधिक प्रशिक्षण केंद्रों में हर साल करीब तीन लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वर्ष 2017-18 से मार्च 2025 तक मिशन द्वारा अब तक 14,13,716 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, जिनमें से 5,66,483 युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही, उत्पादन और सेवा क्षेत्र के 24 प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठानों को फ्लैक्सी प्रशिक्षण प्रदाताओं के रूप में अनुबंधित किया गया है, जबकि 8 प्लेसमेंट एजेंसियों को भी मिशन से जोड़ा गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह प्रयास न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक है, बल्कि राज्य को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में भी एक मजबूत कदम है। जेवर एयरपोर्ट और फिल्मसिटी प्रोजेक्ट्स के माध्यम से उत्तर प्रदेश अब न केवल निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है, बल्कि देश के कौशल विकास मॉडल के रूप में भी उभर रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।