DMRC ने लॉन्च किया ‘स्मार्ट डोर-टू-डोर ट्रैवल’ सेवा, यात्रियों को मिलेगा विशेष लाभ

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04 अप्रैल 2025): दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए ‘DMRC Momentum दिल्ली सारथी 2.0’ ऐप पर एक नया एकीकृत यात्रा समाधान लॉन्च किया है। इस नई सेवा के तहत यात्री मेट्रो टिकट के साथ-साथ बाइक टैक्सी और ऑटो-रिक्शा भी बुक कर सकेंगे, जिससे पहली और आखिरी मील की यात्रा आसान हो जाएगी। यह पहल Autope Payment Solutions Ltd. के सहयोग से विकसित की गई है, जो यात्रियों को अलग-अलग बुकिंग करने की जरूरत खत्म कर एक ही प्लेटफॉर्म पर पूरी यात्रा की योजना बनाने का अवसर देती है।

इस सेवा के तहत यात्री ऐप में अपना गंतव्य दर्ज करेंगे, जिसके बाद ऐप उन्हें निकटतम मेट्रो स्टेशन और बेहतरीन फर्स्ट/लास्ट-माइल ट्रांसपोर्ट के विकल्प सुझाएगा। ऐप के जरिए बाइक टैक्सी या ऑटो-रिक्शा बुक करने की सुविधा होगी, जिससे यात्री अपने स्थान से निकटतम मेट्रो स्टेशन तक जा सकेंगे। मेट्रो यात्रा के दौरान, गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही अंतिम यात्रा के लिए वाहन बुक किया जा सकेगा। यदि मेट्रो स्टेशन पैदल दूरी पर है, तो ऐप वाहन की अनुशंसा नहीं करेगा और जल्द ही इसमें वॉकिंग नेविगेशन का विकल्प भी जोड़ा जाएगा।

DMRC ने इस पहल के लिए Rapido के साथ साझेदारी की है, जो बाइक टैक्सी और ऑटो-रिक्शा सेवाएं प्रदान करेगा। इसके अलावा, SheRyds, एक महिला-नेतृत्व वाली स्टार्टअप, विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए बाइक टैक्सी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। इस नई सुविधा से यात्रा तेज, सुलभ और किफायती बनेगी, जिससे दिल्ली मेट्रो का अनुभव और बेहतर होगा।

इस पहल को लेकर DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने कहा, “हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देना है। यह नई सेवा पहली और आखिरी मील की कनेक्टिविटी की समस्या को हल करेगी, जिससे मेट्रो यात्रा अधिक प्रभावी और सुगम बनेगी।” वहीं, Autope Payment Solutions Ltd. के CEO अनुराग बाजपेई ने कहा, “DMRC के साथ हमारी साझेदारी स्मार्ट अर्बन मोबिलिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस तकनीकी नवाचार के माध्यम से हम सार्वजनिक परिवहन को और अधिक यात्री-केंद्रित और सुविधाजनक बना रहे हैं।”

DMRC की इस नई पहल का लाभ उठाने के लिए यात्री DMRC Momentum दिल्ली सारथी 2.0 ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यह सेवा Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसके जरिए यात्री अब बिना किसी अतिरिक्त बुकिंग करनें की परेशानी के, एक ही प्लेटफॉर्म पर पूरी यात्रा की योजना बना सकते हैं, जिससे समय की बचत के साथ-साथ यात्रा भी अधिक सुगम और आरामदायक हो जाएगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।