दिल्ली में स्कूल फीस में बढ़ोतरी पर AAP ने कहा, “फीस माफिया फिर जाग गए!”

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 अप्रैल, 2025): दिल्ली में 1 अप्रैल से प्राइवेट स्कूलों की फीस में भारी बढ़ोतरी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और विधायक संजीव झा ने आरोप लगाया कि सरकार ने शिक्षा माफिया को खुली छूट दे दी है, जिससे मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास परिवारों पर भारी बोझ पड़ रहा है।

बच्चों को क्लास से बाहर कर रहे स्कूल

AAP ने दावा किया कि कई स्कूलों में फीस न भरने वाले बच्चों को प्रार्थना के बाद क्लास में नहीं जाने दिया जा रहा। उन्हें लाइब्रेरी में बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है। भारद्वाज ने कहा, “बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके सहपाठी उन्हें ताने मार रहे हैं कि उनका बाप फीस नहीं दे पा रहा।”

फीस में 82% तक बढ़ोतरी, सरकार खामोश

AAP ने कहा कि एक स्कूलों ने फीस में 82% तक की बढ़ोतरी कर दी है, जिससे माता-पिता पर भारी आर्थिक दबाव पड़ रहा है। भारद्वाज ने कहा, “बीजेपी जब विपक्ष में थी, तब मिडिल क्लास के लिए सवाल उठाती थी, लेकिन अब खुद उन पर सबसे ज्यादा बोझ डाल रही है।”

“AAP सरकार होती तो स्कूलों पर कार्रवाई होती”

AAP नेताओं ने कहा कि जब दिल्ली में उनकी सरकार थी, तब स्कूलों की मनमानी पर सख्त कार्रवाई होती थी और जरूरत पड़ने पर उनका रजिस्ट्रेशन तक रद्द किया जाता था।

“फीस बढ़ाकर मिडिल क्लास पर वार कर रही BJP”

विधायक संजीव झा ने कहा, “दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर पहला वार हुआ है। अरविंद केजरीवाल जो कहते थे, वो अब सच हो रहा है।”

AAP ने मांग की है कि स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर तुरंत रोक लगाई जाए और शिक्षा माफिया पर सख्त कार्रवाई हो।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।