ग्रेटर नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा हेतु दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने किया भूमि पूजन
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (4 अप्रैल 2025): दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा रामलीला ग्राउंड, सेक्टर पाई, ऐच्छर, ग्रेटर नोएडा में 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाने वाली भव्य श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व 4 अप्रैल को पारंपरिक वैदिक विधियों के साथ भूमि पूजन कर पवित्र आधारशिला रखी गई। इस पूजन के साथ ही कथा की आध्यात्मिक एवं सामाजिक तैयारियों का विधिवत मंगलारंभ हुआ।
संस्थान के संस्थापक एवं संचालक दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के दिव्य मार्गदर्शन में आयोजित यह कथा न केवल आध्यात्मिक ज्ञान का प्रसार करेगी, बल्कि समाज को धर्म, संस्कृति और सेवा के मूल्यों से भी जागरूक करेगी। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान एक अंतरराष्ट्रीय, गैर-लाभकारी सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था है, जिसकी विश्वभर में 350 से अधिक शाखाएं संचालित हो रही हैं।

संस्थान दशकों से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, श्री राम कथामृत, श्री कृष्ण कथा, गौ कथा, भगवान शिव कथा, हरि कथा आदि कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य कर रहा है। इसके साथ ही ‘मंथन’ (अभावग्रस्त बच्चों हेतु सम्पूर्ण शिक्षा), ‘अंतर्दृष्टि’ (नेत्रहीन एवं दिव्यांगजन सहायता), ‘आरोग्य’ (सम्पूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम), ‘बोध’ (नशा उन्मूलन अभियान), ‘कामधेनु’ (गौ संरक्षण, संवर्धन एवं नस्ल सुधार), ‘संरक्षण’ (पर्यावरण सुरक्षा), ‘संतुलन’ (लिंग समानता) जैसे अनेक सामाजिक प्रकल्पों के माध्यम से जनकल्याण में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
कथा स्थल पर भूमि पूजन कार्यक्रम में कई प्रमुख समाजसेवी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कथा के निवेदक सौरभ अग्रवाल एवं पारुल अग्रवाल (के मंगल सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड) के साथ अनिल राणा (चेयरमैन, DNIPL), देवेन्द्र नागर (अध्यक्ष, एल्डेको ग्रीन मीडोज), चैनपाल (प्रधान, बीरौनडा), शेखर (प्रधान, ऐच्छर), आनंद भाटी (अध्यक्ष, रामलीला कमिटी), रवि भाटी एवं अनूप कंसाना जैसे गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की इस पावन पहल के माध्यम से ग्रेटर नोएडा में एक भव्य आध्यात्मिक वातावरण की स्थापना होने जा रही है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.djjs.org पर संपर्क किया जा सकता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।