अनाधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो वालों पर सख्त कार्रवाई!, विशेष अभियान

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (03 अप्रैल, 2025): गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने अनाधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक पूरे प्रदेश में यह अभियान चलेगा, जिसका उद्देश्य कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान में अब तक 26 अपंजीकृत ई-रिक्शा सहित 49 ई-रिक्शा और ऑटो पर कार्रवाई की गई है। इन वाहनों पर 3.25 लाख रुपये का प्रशमन शुल्क लगाया गया है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना बीमा के वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई हो रही है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडे ने बताया कि कई आपराधिक घटनाओं में अनधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की संलिप्तता पाई गई है। इसे रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर भी सख्त कार्रवाई होगी। अगर कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके माता-पिता या अभिभावक पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगेगा और उसका लाइसेंस 18 की जगह 25 वर्ष की उम्र में बनेगा।

बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 5,000 रुपये और बिना बीमा वाहन चलाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।।

 


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।