गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में पिंक बूथ, पुलिस चौकी और वीडियो वॉल का लोकार्पण | DGP Prashant Kumar
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (01 अप्रैल, 2025): गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने और पुलिस व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए पिंक बूथ, पुलिस चौकी, वीडियो वॉल और बहुउद्देश्यीय भवन का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ सांसद महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, विधायक धीरेन्द्र सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश कुमार और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा भी शामिल हुए।
महिला सुरक्षा के लिए 11 पिंक बूथों की शुरुआत
नोएडा एक हाईटेक सिटी है, जहां महिलाएं देर रात तक कार्यरत रहती हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 11 पिंक बूथ बनाए गए हैं। इनमें सेक्टर-104 मार्केट, सेक्टर-52 और सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन, इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन, गौर सिटी मॉल, घंटा गोल चक्कर, एनपीएक्स, मीहिर भोज कॉलेज, गलगोटिया कॉलेज, देवला और आरआर साइट पर ये बूथ स्थापित किए गए हैं।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महिलाएं इन पिंक बूथों पर बेझिझक जाकर शिकायत दर्ज करा सकती हैं और तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
आधुनिक तकनीक से पुलिसिंग होगी मजबूत
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 26 थानों में वीडियो वॉल की शुरुआत की गई है, जिससे अपराधों पर नजर रखी जा सकेगी। यह व्यवस्था यामाहा मोटर ग्रुप के सहयोग से शुरू की गई है। इस तकनीक से पुलिस को डिजिटल साक्ष्य जुटाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा, पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय भवन का भी लोकार्पण किया गया, जिससे पुलिसकर्मियों के कार्य करने की सुविधाओं में सुधार होगा।
पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डीसीपी मुख्यालय रवि शंकर निम, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी साइबर प्रीति यादव सहित कई अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए गए।
इसके अलावा, डॉग स्क्वायड टीम में शामिल डॉग जीनर, डॉग मैक और डॉग स्वीटी के हैंडलर्स को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 5100-5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
नोएडा पुलिसिंग को बताया मॉडल फोर्स
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट पूरे राज्य में एक मॉडल फोर्स के रूप में स्थापित हुआ है। पिछले वर्षों में कमिश्नरेट में लूट के मामलों में 94.33% की कमी, सेंधमारी में 71.43% की कमी, वाहन चोरी में 50.11% की कमी और हत्या के मामलों में 36.56% की कमी आई है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग के तहत तकनीक और नवाचार के माध्यम से अपराधों पर लगाम लगाई जा रही है।
नन्हें परिंदे संस्था के बच्चों से आत्मीय भेंट
कार्यक्रम के दौरान नन्हें परिंदे संस्था के बच्चों से पुलिस महानिदेशक ने मुलाकात की। उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना, उन्हें उपहार दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस महानिदेशक, जनप्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।