नोएडा प्राधिकरण को वर्ल्ड वॉटर अवार्ड! जल प्रबंधन में देशभर में कायम की मिसाल
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (31 मार्च, 2025): उत्तर प्रदेश में स्वच्छ जल प्रबंधन और अपशिष्ट जल के पुनः उपयोग की दिशा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए नोएडा प्राधिकरण को भारत सरकार और यूनिसेफ द्वारा वर्ल्ड वॉटर अवार्ड 2024-25 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार ‘बेस्ट STP (पब्लिक) – कमेंडेबल’ और ‘बेस्ट इंटीग्रेटेड वाटर मैनेजमेंट – पब्लिक’ श्रेणियों में प्रदान किया गया।
यह सम्मान नई दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में आयोजित समारोह में दिया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
नोएडा प्राधिकरण ने जल प्रबंधन में कई अभिनव कदम उठाए हैं। शहर में कुल 411 MLD क्षमता वाले सीक्वेंशियल बैच रिएक्टर तकनीक पर आधारित जल शोधन संयंत्र (STP) संचालित किए जा रहे हैं। इन संयंत्रों से प्रतिदिन 260 MLD शुद्ध जल प्राप्त हो रहा है, जिसमें से 70-75 MLD पानी हरित क्षेत्र, गोल्फ कोर्स, वेटलैंड, सड़क सफाई और निर्माण कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है।
सेक्टर-54 में 20 MLD क्षमता वाले वेटलैंड का निर्माण किया गया है, जिससे अपशिष्ट जल को प्राकृतिक तरीके से पुनः उपयोग में लाया जा रहा है। आगामी योजनाओं के तहत 125 MLD अतिरिक्त जल पुनर्चक्रण की योजना बनाई गई है।
नोएडा जल विभाग द्वारा 415 MLD जल आपूर्ति की मांग को पूरा करने के लिए छह नए रैनीवेल चालू किए गए हैं, जिससे अब शहर को 450 MLD तक जल उपलब्ध हो रहा है। इनमें 240 MLD गंगा जल और 120 MLD रैनीवेल्स तथा ट्यूबवेल्स से प्राप्त हो रहा है।
इस उपलब्धि के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और उनकी टीम की सराहना की जा रही है। यह पुरस्कार जल संरक्षण और पुनर्चक्रण के प्रति प्राधिकरण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।