नोएडा में इमोशनल ब्लैकमेल के जरिए 6.52 करोड़ रुपये की ठगी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (29 मार्च 2025): डेटिंग ऐप पर एक महिला के साथ मुलाकात के बाद नोएडा के एक मल्टीनेशनल कंपनी के डायरेक्टर से 6 करोड़ 52 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। महिला ने मीठी-मीठी बातें कर और इमोशनल ब्लैकमेल के जरिए कंपनी के डायरेक्टर से लाखों रुपये ट्रांसफर कराए। यह धोखाधड़ी दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच 25 बैंक खातों में की गई।

पीड़ित, जो नोएडा सेक्टर-76 के निवासी हैं, ने बताया कि उनका तलाक हो चुका था और वे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए डेटिंग ऐप पर एक्टिव थे। दिसंबर 2024 में उनकी मुलाकात एक महिला, अनीता से हुई, जिसने खुद को हैदराबाद निवासी बताया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और महिला ने डायरेक्टर को विश्वास में लेकर उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए प्रेरित किया।

पहली बार जब महिला ने उन्हें निवेश के लिए राजी किया, तो उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपये लगाए और कुछ घंटों में 24 हजार रुपये का मुनाफा दिखाई दिया। महिला ने मुनाफे का लालच देकर उसे और निवेश करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उसने डायरेक्टर को टेलिग्राम ग्रुप जॉइन करने के लिए कहा, जहां से महिला ने विदेशी कंपनियों में निवेश की स्कीम्स बतानी शुरू की।

धीरे-धीरे महिला ने डायरेक्टर को विश्वास में ले लिया और उन्हें लगातार निवेश के नए-नए तरीके और स्कीम्स बताती रही। महिला ने दावा किया कि इन निवेशों से मोटा मुनाफा मिलेगा। महिला के कहने पर डायरेक्टर ने 25 बैंक अकाउंट्स में कुल 6.52 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसमें से 4 करोड़ रुपये तो उन्होंने अपनी जेब से दिए, जबकि 2 करोड़ रुपये उन्होंने लोन लेकर दिए।

जब डायरेक्टर ने अपने मुनाफे को निकालने की कोशिश की, तो महिला ने उनसे और पैसे की डिमांड की। इसके बाद डायरेक्टर को शक हुआ और उन्होंने महिला की प्रोफाइल की जांच की। पता चला कि महिला की प्रोफाइल में कई अलग-अलग नाम थे और उसने अन्य लोगों को भी ठगा था।

इस धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बैंक से आरोपियों के खातों को फ्रीज करने के लिए लेटर भेजा है। साइबर थाने की डीसीपी प्रीति यादव ने बताया कि करीब तीन महीनों में 25 बैंक अकाउंट्स में 6.52 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे और आरोपियों की तलाश जारी है।

इस घटना ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि ऑनलाइन ठगी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं, और सावधानी के बिना ऑनलाइन रिश्तों में विश्वास करना खतरे से खाली नहीं है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।