ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 138वीं बोर्ड बैठक संपन्न, 5600 करोड़ के बजट को मंजूरी
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (29 मार्च 2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 138वीं बोर्ड बैठक आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें 5600 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी, औद्योगिक व आवासीय परिसंपत्तियों की दरों में वृद्धि, लिगेसी प्रोजेक्ट्स में रजिस्ट्री को लेकर राहत, शाहबेरी एलिवेटेड रोड, कार्गो टर्मिनल और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने जैसे निर्णय शामिल हैं।
5600 करोड़ रुपये के बजट को मिली मंजूरी
प्राधिकरण बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5597 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी। इस बजट में जमीन अधिग्रहण के लिए 1400 करोड़ रुपये और विकास कार्यों के लिए 1973 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रामीण विकास के लिए 515 करोड़ रुपये और पूंजीगत भुगतान हेतु 292 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस बजट से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्टेडियम/स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सिंथेटिक ट्रैक, मल्टीपरपज हॉल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेट्रो, जेवर एयरपोर्ट में अंशदान जैसे प्रोजेक्ट्स को गति मिलेगी।

परिसंपत्तियों की दरों में 5% वृद्धि
औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक, बिल्डर और संस्थागत संपत्तियों की मौजूदा दरों में 5% की वृद्धि को भी मंजूरी दी गई। बढ़ती जमीन की मांग और निवेशकों की बढ़ती रुचि को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
लिगेसी प्रोजेक्ट्स को राहत, 35,494 फ्लैटों की हो चुकी है रजिस्ट्री
रियल एस्टेट के लिगेसी प्रोजेक्ट्स को लेकर आई नीति का लाभ अब तक 77 बिल्डर परियोजनाओं को मिला है, जिनमें से 35,494 फ्लैटों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। 98 में से 77 परियोजनाओं को फायदा हुआ है और 1014 करोड़ रुपये की बकाया राशि जमा हुई है।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा सेंटर फॉर एक्सीलेंस
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के लिए बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट और मल्टी-जिम जैसी सुविधाएं होंगी, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा।
शाहबेरी एलिवेटेड रोड को मंजूरी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 4 से एनएच-24 तक शाहबेरी होते हुए एलिवेटेड रोड के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इससे ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद और जेवर एयरपोर्ट आने-जाने वालों को राहत मिलेगी। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
दादरी में कार्गो टर्मिनल विकसित करने की योजना
प्राधिकरण ने दादरी के समीप पीएम गति शक्ति योजना के तहत 260 एकड़ में कार्गो टर्मिनल विकसित करने की मंजूरी दी है। इससे लगभग 15,000 लोगों को रोजगार मिलेगा और यह क्षेत्र एनसीआर का प्रमुख लॉजिस्टिक हब बनेगा।
वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, ईपीएफओ और कॉमर्शियल कोर्ट को मिली जगह
प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और एक कॉमर्शियल कोर्ट के लिए किराए पर जगह देने की मंजूरी दी है।

फायर उपकरणों से लैस होगा अग्निशमन विभाग
ग्रेटर नोएडा में आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए प्राधिकरण 29.48 करोड़ रुपये की लागत से फायर उपकरण खरीदेगा। इसमें रोबोट फायर टेंडर, हाई-राइज फायर फाइटिंग व्हीकल, वाटर बाउजर, ब्रीदिंग ऑपरेट सेट आदि शामिल होंगे।
श्रमजीवी महिला छात्रावास के लिए जमीन आवंटित
ग्रेटर नोएडा में कामकाजी महिलाओं के लिए तीन श्रमजीवी महिला छात्रावास बनाए जाएंगे। प्राधिकरण ने इकोटेक-2 और इकोटेक-1 एक्सटेंशन में जमीन लीज पर देने की मंजूरी दी है।
सीआरपीएफ के जवानों को मिलेगा आवास
नोएडा एयरपोर्ट पर तैनात होने वाले सीआरपीएफ जवानों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के निर्मित फ्लैट किराए पर दिए जाएंगे। कुछ फ्लैट सरकारी महकमों को भी आवासीय उद्देश्य से आवंटित किए जाएंगे।
रजिस्ट्री पर विलंब शुल्क से मिली राहत
जो फ्लैट खरीदार अब तक रजिस्ट्री नहीं करा पाए थे, उन्हें तीन महीने के लिए विलंब शुल्क से राहत दी गई है।
इस बैठक में चेयरमैन और सीईओ के अलावा नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह, यीडा के एसीईओ नागेंद्र प्रताप, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, जीएम प्रोजेक्ट ए.के. सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान ग्रेटर नोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू भड़ाना ने मुख्य सचिव का स्वागत किया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।