नई दिल्ली (29 मार्च 2025): दिल्ली पुलिस ने तिमारपुर इलाके में हुई चोरी की घटना को महज 12 घंटे में सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है। शिकायतकर्ता न्गावांग चोडक ने 23 मार्च को ई-एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि 22 मार्च की रात किसी ने उनके घर में घुसकर 250 यूरो नकद और अहम दस्तावेज चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच शुरू की और इलाके में लगे 45 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी जांच और गुप्त सूत्रों की मदद से पुलिस को आरोपी हरचरण सिंह के बारे में जानकारी मिली, जो पंजाबी बस्ती, मजनू का टिल्ला का रहने वाला था।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को चोरी के बाद भागते हुए देखा गया, जिससे पुलिस ने उसकी पहचान की। इसके बाद विशेष टीम बनाई गई और उसकी गिरफ्तारी के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आरोपी अपनी लोकेशन बार-बार बदल रहा था ताकि पुलिस से बच सके, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वह ज्यादा समय तक छिप नहीं पाया। 23 मार्च की सुबह सिग्नेचर ब्रिज के पास एक पार्क में पुलिस ने उसे चारों ओर से घेरकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी के पास से चोरी की गई नकदी और दस्तावेज बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ में हरचरण सिंह ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और अपनी लत को पूरा करने के लिए उसने चोरी की योजना बनाई थी। उसने बताया कि घर में घुसने के बाद उसने हैंडबैग से नकदी और दस्तावेज निकाले और बैग को यमुना नदी में फेंक दिया ताकि कोई सुराग न मिले। आरोपी पहले भी इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है और नशे के कारण लगातार अपराध की दुनिया में फंसता चला गया।
जांच में सामने आया कि हरचरण सिंह सिर्फ 9वीं कक्षा तक पढ़ा है और गलत संगत में पड़कर अपराधी बन गया। वह छोटी-मोटी चोरियों के जरिए नशे के लिए पैसे जुटाता था। पुलिस अब आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी ने पहले कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
ANI से बातचीत में पुलिस अधिकारि ने कहा कि अगर आरोपी को समय रहते नहीं पकड़ा जाता तो वह चोरी की गई नकदी नशे में उड़ाकर और भी गंभीर अपराध कर सकता था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी ने न केवल अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई, बल्कि भविष्य में संभावित अपराधों को भी रोका। इस कार्रवाई से यह साबित हुआ कि पुलिस की तत्परता और तकनीकी मदद से अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।