नोएडा (28 मार्च, 2025): नोएडा के सेक्टर-60 में लोकल उद्यमियों और निवासियों की समस्याओं को लेकर नोएडा अथॉरिटी की एक अहम मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में रोड, ड्रेनेज, पब्लिक हेल्थ और गार्डन से जुड़ी कई इश्यूज पर चर्चा हुई। अथॉरिटी के अफसरों ने इन डिमांड्स को गंभीरता से लेते हुए सॉल्यूशन के निर्देश दिए।
मीटिंग में लोगों ने कंप्लेन की कि सेक्टर-60 में ड्रेनेज की सफाई ठीक से नहीं हो रही, जिससे वॉटर लॉगिंग की समस्या बनी हुई है। कई स्थानों पर ड्रेनेज ब्लॉक हैं और ब्रोकन ड्रेनेज की मरम्मत नहीं की गई है। रोडसाइड और फुटपाथ की हालत भी खराब है, जिससे आने-जाने में परेशानी होती है। लोगों ने रिक्वेस्ट की कि जल्द से जल्द ड्रेनेज क्लीनिंग और रिपेयर का काम पूरा किया जाए ताकि वॉटर लॉगिंग की समस्या खत्म हो।

सीवर से जुड़ी प्रॉब्लम्स पर भी चर्चा हुई। सेक्टर-60 और सेक्टर-57 में सीवर लाइन ब्लॉक होने की समस्या बनी हुई है, जिससे लोकल पीपल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वॉटर लॉगिंग की वजह से डर्ट फैल रही है, जिससे पब्लिक हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। लोगों ने डिमांड की कि क्लीनिंग सिस्टम को इम्प्रूव किया जाए और वेस्ट कलेक्शन की सुविधा को बेहतर बनाया जाए।

गार्डन और पब्लिक प्लेसेस की प्रॉब्लम्स पर भी चर्चा हुई। लोगों ने अनुरोध किया कि स्ट्रीट लाइट और अन्य पब्लिक फैसिलिटीज में सुधार किया जाए। अथॉरिटी ने सभी डिपार्टमेंट्स को निर्देश दिए कि इन इश्यूज को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और तय टाइमलाइन के भीतर सॉल्यूशन किया जाए। प्राधिकरण ने आश्वासन दिया कि लंबित कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा ताकि लोकल पीपल को रिलिफ मिल सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।