“Beyond the Badge” पॉडकास्ट में पूर्व DGP संजय कुंडु ने महाकुंभ के अनुभव साझा किए

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (24 मार्च, 2025): उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा शुरू किए गए पॉडकास्ट “Beyond the Badge” के नवें एपिसोड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के पूर्व DGP संजय कुंडु ने महाकुंभ भ्रमण, अपने सेवाकाल और निजी जीवन के अनुभवों को साझा किया। इस बातचीत में नोएडा के DCP शक्ति मोहन अवस्थी भी मौजूद रहे।

संजय कुंडु ने महाकुंभ को अपने जीवन के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन 144 वर्षों में एक बार आता है, इसलिए उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने का निर्णय लिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार को महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व DGP प्रशांत कुमार को शुभकामनाएं दीं।

महाकुंभ में भारी भीड़ और चुनौतियों के बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया। कुंडु ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को संभालना आमतौर पर सेना का कार्य होता है, लेकिन यूपी पुलिस ने यह चुनौती बिना रुके, बिना थके और बिना डरे निभाई। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस ने ऐसा काम किया है जो दुनिया में किसी और पुलिस बल ने नहीं किया।

उन्होंने सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के इस कार्य को दस्तावेज के रूप में संग्रहित किया जाना चाहिए और इस पर एक कॉफी टेबल बुक बनाई जानी चाहिए, ताकि अन्य राज्यों और देशों की पुलिस इससे सीख सके।

इस एपिसोड में संजय कुंडु ने UN मिशन, प्राकृतिक आपदाओं और जल संसाधन मंत्रालय में अपने अनुभव भी साझा किए।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।