”कैसी LOP बनाई है यार”, क्यों बोले बीजेपी के विधायक?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24 मार्च 2025): दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र अपनी शुरुआत से ही गरमा गया है। प्रश्नकाल के दौरान विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा और विपक्ष की नेता (LOP) आतिशी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

सोमवार सुबह 11 बजे विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई। प्रश्नकाल में ओपी शर्मा ने दिल्ली की पूर्व की सरकार के शिक्षा नीति पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर प्रतिभा स्कूलों को बंद क्यों किया गया? उन्होंने इस फैसले को छात्रों के खिलाफ साजिश करार दिया। जैसे ही ओपी शर्मा ने सवाल उठाया, आम आदमी पार्टी की ओर से नेता विपक्ष आतिशी खड़ी हो गईं और बीच में बोलने लगीं। इससे नाराज ओपी शर्मा भड़क गए और कहने लगे, “कैसी LOP बनाई है यार!” उन्होंने आगे कहा, “ऐसे नेता विपक्ष काम नहीं करते बहन जी, आप पहले हमें बोलने तो दीजिए!”

स्पीकर को करना पड़ा हस्तक्षेप

बात इतनी बढ़ गई कि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। स्पीकर ने दोनों नेताओं को शांत कराया और कहा कि सदन में सभी को बोलने का अधिकार है, लेकिन अनुशासन और मर्यादा बनाए रखना जरूरी है। ओपी शर्मा ने अपने बयान में कहा कि 1993-98 के दौरान प्रतिभाशाली छात्रों के लिए विशेष रूप से प्रतिभा स्कूल शुरू किए गए थे, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने इन्हें बंद कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार का शिक्षा मॉडल केवल प्रचार तक सीमित है, जबकि हकीकत में सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

विपक्ष के हमलों पर क्या बोलीं आतिशी?

हंगामे के बीच आतिशी ने भी जवाब देते हुए कहा कि, “दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से बेहतर आ रहे हैं। प्रतिभा स्कूलों को बंद करने की बात पूरी तरह गलत है, बल्कि हमने शिक्षा में सुधार किया है।” यह मुद्दा विधानसभा में और तूल पकड़ सकता है। बीजेपी विधायक जहां इस मसले को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं, वहीं आम आदमी पार्टी सरकार अपने शिक्षा मॉडल को बचाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है।देखना दिलचस्प होगा कि बजट सत्र में आगे और क्या-क्या राजनीतिक घमासान देखने को मिलता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।