नोएडा (22 मार्च 2025): नोएडा प्राधिकरण आगामी बोर्ड बैठक में अपने 8000 करोड़ रुपये के बजट और विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा करेगा। बैठक 27-28 मार्च को आयोजित होने की संभावना है, जिसमें प्रमुख फैसले लिए जाएंगे। इस बार प्राधिकरण का बजट पिछले साल के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 7 से 8 हजार करोड़ रुपये तक होने की संभावना है।
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड बैठक में आवासीय, औद्योगिक और संस्थागत भूमि के आवंटन दरों में बढ़ोतरी पर चर्चा की जाएगी। खासकर आवासीय भूखंडों की दरों में 4 से 5 प्रतिशत तक वृद्धि का प्रस्ताव है, जबकि औद्योगिक और संस्थागत भूमि की दरों में करीब 7 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की योजना है। यदि यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो अप्रैल माह से संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए यह प्रक्रिया महंगी हो जाएगी।
इसके अलावा, बोर्ड बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी रखे जाएंगे, जिनमें बिल्डरों और फ्लैट खरीदारों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अमिताभ कांत समिति की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें बकाया नहीं चुकाने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई की योजना पर चर्चा की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा बजट सिविल कार्यों के लिए रखा जाएगा। इसके साथ ही, प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों को गति देने के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाएगा।
इस बोर्ड बैठक को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों ने शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की, जिसमें विभिन्न विभागों से प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद, अधिकारियों ने बताया कि 27-28 मार्च को होने वाली बोर्ड बैठक के दौरान सभी प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा होगी और निर्णय लिया जाएगा। इस बजट और प्रस्तावों से नोएडा में विकास कार्यों की गति तेज होने की उम्मीद है, जबकि संपत्ति खरीदने वाले निवासियों और निवेशकों के लिए कुछ चुनौतीपूर्ण स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।