ग्रेटर नोएडा में स्मार्ट औद्योगिक टाउनशिप और मल्टीमॉडल हब को मिली रफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 मार्च 2025): प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (IITGNL) का दौरा किया और इसकी अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने टाउनशिप में विकसित प्लग एंड प्ले सिस्टम और ऑटोमेटेड वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया। उप सचिव ने टाउनशिप के स्मार्ट फीचर्स को देखकर संतोष व्यक्त किया और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब (MMLH) परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
750 एकड़ में विकसित हो रही है अत्याधुनिक औद्योगिक टाउनशिप
दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (DMIC) के तहत ग्रेटर नोएडा में 750 एकड़ क्षेत्र में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जा रही है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे, पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल टाउनशिप का निरीक्षण करने पहुंचे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ और IITGNL की निदेशक श्रीलक्ष्मी वीएस ने उन्हें इस स्मार्ट टाउनशिप की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह टाउनशिप पूरी तरह से ऑटोमेटेड और पर्यावरण के अनुकूल है, जहां वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है।
यहां कूड़े का निस्तारण पूरी तरह ऑटोमेटेड होगा, जिसमें पाइप के जरिए कूड़ा सीधे वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचेगा और कंपोस्ट में तब्दील हो जाएगा। प्रत्येक प्लॉट में वेस्ट कलेक्शन के लिए विशेष प्वाइंट दिए गए हैं। टाउनशिप में 24 घंटे पानी और अबाधित बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। प्लग एंड प्ले सिस्टम के तहत उद्यमी बिना किसी देरी के अपना प्लांट लगाकर उत्पादन शुरू कर सकते हैं। टाउनशिप में वर्क टू साइकिल मॉडल को अपनाया गया है, जिससे कर्मचारी साइकिल के जरिए अपने कार्यस्थल तक आसानी से पहुंच सकें। सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं। वर्तमान में इस टाउनशिप में 20 से अधिक कंपनियां निवेश कर रही हैं।
मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और लॉजिस्टिक हब से औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
बोड़ाकी के पास 478 हेक्टेयर क्षेत्र में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब (MMLH) परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं। MMTH में रेलवे, बस अड्डा और मेट्रो कनेक्टिविटी विकसित की जाएगी। इसके तहत बोड़ाकी में एक रेलवे टर्मिनल बनाया जाएगा, जहां से पूरब की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें संचालित होंगी। इससे दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर ट्रेनों का दबाव कम होगा।
इसके अलावा, ट्रांसपोर्ट हब में अंतर्राज्यीय बस अड्डा भी बनेगा और नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट का विस्तार इस हब तक किया जाएगा। यहां से लोकल बस सेवाएं भी संचालित की जाएंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।
मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब (MMLH) के तहत उद्योगों के लिए एक अत्याधुनिक माल ढुलाई केंद्र विकसित किया जा रहा है। इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के उद्योगों को अपने उत्पादों को तेजी से देश के अन्य हिस्सों में भेजने की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में मुंबई और गुजरात जैसे क्षेत्रों में माल पहुंचाने में चार से पांच दिन लगते हैं, लेकिन लॉजिस्टिक हब के शुरू होने के बाद यह अवधि घटकर डेढ़ दिन रह जाएगी। यहां वेयरहाउस भी बनाए जाएंगे, जिससे औद्योगिक इकाइयों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इन दोनों परियोजनाओं को अगले तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश
आईआईटीजीएनएल सभागार में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल की उपस्थिति में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और लॉजिस्टिक हब परियोजनाओं पर विस्तृत प्रजेंटेशन दिया गया। इंडस्ट्री विभाग की प्रभारी प्रीति शर्मा ने बताया कि इन परियोजनाओं से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और हजारों रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस दौरान NICDIT (नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ट्रस्ट) के अधिकारियों को परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर महाप्रबंधक नियोजन लीनू सहगल, डीजीएम वित अभिषेक जैन, ओएसडी रामनयन सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम, चेतराम सिंह, सन्नी यादव, महावीर सिंह, वैभव चौधरी और प्रबंधक महेश यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन से ग्रेटर नोएडा को एक प्रमुख औद्योगिक और लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया जा रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।